किस वजह से आजीवन अविवाहित रह गयी लता मंगेशकर, जाने इनके जीवन से जुड़े कुछ ऐसे सवालों के जवाब

बॉलीवुड की कोयल मानी जाने वाली जानी मानी संगीतकार लता मंगेशकर की पहचान की बात करें तो इसके लिए बस इनकी आवाज़ ही काफी है| लगभग 7 दशकों से सबके दिलों पर राज़ करने वाली लता मंगेशकर भले ही एक जानी मानी सेलेब्रिटी हों लेकिन जिंदगी इनकी भी उतनी आसन नही थी| ऐसे में आज हम आपको इनके जीवन से जुड़े कई बड़े सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं|

जीवन से जुडी कुछ दिलचस्प बातें :

बता दें के लता जी का जन्म इंदौर, मध्य प्रदेश में रहने वाली एक मिडिल क्लास मराठी फैमली में हुआ था| और अभी बीते कुछ दिनों पहले इन्होने अपना 91वां जन्मदिवस मनाया| इस दिन पर इन्हें हजारों सितारों से शुभकामनाएं मिली| पर आपको यह जानकर हैरान होगी के बॉलीवुड में इतना बड़ा नाम बन चुकी लता का संगीत की दुनिया में जाना इनकी पिता को कभी मंजूर नही था|इसके साथ ही इन्हें बचपन में जब कहीं से पता चला था के मिर्च से वाज में मिठास आती है तो एक ही दिन में इन्होने लगभग 12 मिर्च खा ली थी|

क्यों नही की आजीवन शादी :

लता की उम्र उस वक्त महज़ 13 वर्ष थी जब इनके पिता का हार्ट अटैक के चलते स्वर्गवास हो गया| ऐसे में इसके बाद पूरे घर की ज़िम्मेदारी लगभग इन्ही पर आ गयी थी| ऐसे में इनके मं में जब भी शादी के ख्याल आये तो परिवार के हालातों को देखते हुए इन्होने कदम पीछे खींच लिए| उनकी चाहत अपने छोटे भाई बहनों को सेटल करने की थी जिसके चलते कब उनकी उम्र ढली उन्हें भी इसका आभास नही हुआ|

मोहम्मद रफी संग हुआ था ऐसा विवाद :

एक वक्त जहाँ संगीत की दुनिया में लता मंगेशकर संग रफ़ी साहब का नाम हर जगह चलता था| लेकिन फिर अचानक इनके बीच कुछ विवाद हो गया जिसके बाद एक दुसरे संग लम्बे वक्त तक इन्होने कोई गाने नही किये| लता जी संग इनका विवाद बढने की वजह यह थी के वो इनसे गानों में रॉयल्टी की डिमांड कर रहे थे| हालंकि लम्बे वक्त के अंतराल के बाद नर्गिस के कहने पर इन्होने साथ में दिल पुकारे नाम का गाना गया जो काफी हिट हुआ|

ये हैं इनका असली नाम :

बहुत कम ही ऐसे लोग हैं जिन्हें पता है के बॉलीवुड की मशहूर संगीतकार लता जी का असली नाम लता मंगेशकर न न्होकर हेमा हरिदकर है| ऐसा इसलिए क्योंकि यह इनका बचपन का नाम था और जब इन्हें प्रसिद्धि मिली तब तक इन्होने अपना नाम बदल लिया था|

महज़ एक ही दिन स्कूल गयी थी लता मंगेशकर :

दरअसल लता मंगेशकर और उनकी बहन आशा भोंसले नें एक ही स्कूल में दाखिला लिया था| लेकिन पिता का साया सर दे हटने के बाद इनके पास इतने पैसे नही थे के वो और उनकी बहन दोनों साथ में पढ़ सके| लिहजा उन्होंने घर के नौकर से ही शुरूआती पढाई की| हालाँकि बाद में न्यूयॉर्क जाकर इन्होने आगे की शिक्षा हासिल की| बावजूद इसके आज लाखों की तादाद में चाहने वाले है|

संगीत की कहें तो न केवल भारत रत्न बल्कि लता जी को दादा साहेब फाल्के जैसे बड़े अवार्ड्स से भी नवाजा गया|