2 हफ्ते से एडमिट हैं लता मंगेशकर, तबीयत को लेकर परिवार ने कही ये बात

फिल्म जगत की मशहूर गायिका लता मंगेशकर को कौन नहीं जानता है, इनकी आवाज सुनकर आज भी लोग एक अलग ही दुनिया में चले जाते हैं लेकिन सच तो यह है कि सुरों की मल्लिका कही जाने वाली लता दीदी आज अपने स्वास्थ को लेकर बेहद परेशान है। आपने कुछ ही दिनों पहले खबर भी सुनी होगी कि लता जी को एकाएक तबियत बिगड़ने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसके बाद आज इस बात को करीब 2 हफ्ते होने जा रहे हैं। पर अभी भी वो अस्पताल में ही हैं। जी हां इनकी सलामती के लिए इनके फैंस काफी दुआएं कर रहे हैं जब से लोगों को पता चला है कि लता जी अस्पताल में भर्ती हैं तभी से लोग उनके जल्द ठीक होने की दुआएं करने लगे।

हाल ही में लता मंगेशकर के स्वास्थ्य के बारे में समय-समय पर उनके परिवार के सदस्य जानकारी देते रहे हैं। लता मंगेशकर की भतीजी रचना शाह ने उनके स्वास्थ्य के बारे में अपडेट दिया है। दरअसल रचना ने मीडिया से बात कर बताया है कि लता जी पहले से अब काफी अच्छी हैं। हम सब खुश हैं। जब रचना से पूछा गया कि लता मंगेशकर अस्पताल से कब डिस्चार्ज होंगी तो उन्होंने कहा कि ‘डिस्चार्ज होने से ज्यादा मायने अभी यह है कि वो जल्दी से पूरी तरह ठीक हो जाएं।

हालांकि इससे कुछ ही दिनों पहले जब लता की तबियत को लेकर उनके परिवार से पूछा गया था तो उनके परिवार के सदस्यों ने बयान जारी करते हुए कहा था कि ‘प्रिय दोस्तों, आपको जानकारी देते हुए हमें खुशी है कि आपकी दुआओं और शुभकामनाओं की वजह से लता दीदी अब बेहतर हैं। हमारे साथ खड़े होने के लिए शुक्रिया। भगवान महान है।’

जानकारी के लिए बता दें कि 90 वर्षीय लता मंगेशकर को करीब 11 नवंबर के दिन मुंबई के जाने माने अस्पताल ब्रीच कैंडी में भर्ती कराया गया। लता जी को अचानक से सांस लेने में तकलीफ होने लगी थी जिसकी वजह से उन्हें यहां लाना पड़ा उसके बाद लता की खराब तबीयत की खबर सुनने के बाद बॉलीवुड सितारों सहित उनके फैंस ने उनकी सलामती की दुआ मांगी।

इतना ही नहीं जब इनके तबियत को लेकर खबर आई तो सोशल मीडिया पर लता मंगेशकर को लेकर कई तरह की अफवाहें भी फैली थीं। उन्हें लेकर सोशल मीडिया पर फर्जी पोस्ट वायरल हुए। इसको देखते हुए लता मंगेशकर की मीडिया टीम ने उनकी तबीयत की जानकारी दी और लोगों से इस तरह की अफवाह ना फैलाने का अनुरोध किया। बात करें लता के करियर की सात दशक के अपने लंबे करियर में मंगेशकर ने विभिन्न भाषाओं में 30,000 से ज्यादा गाने गाये हैं।

लता का जन्म मराठी ब्रम्हण परिवार में, मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में सबसे बड़ी बेटी के रूप में पंडित दीनानाथ मंगेशकर के मध्यवर्गीय परिवार में हुआ।उन्हें भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया जा चुका है। लेकिन उनकी पहचान भारतीय सिनेमा में एक पार्श्वगायक के रूप में रही है। अपनी बहन आशा भोंसले के साथ लता जी का फ़िल्मी गायन में सबसे बड़ा योगदान रहा है। लता की जादुई आवाज़ के भारतीय उपमहाद्वीप के साथ-साथ पूरी दुनिया में दीवाने हैं।