अब बेटी की शादी की ना लें टेंशन, इस स्कीम में लगाएं ₹200 से भी कम, मिलेंगे पूरे 31 लाख, जानिए डिटेल्स

जब किसी परिवार में बेटी का जन्म होता है, तो खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहता है। माता-पिता के साथ साथ परिवार के सभी सदस्य बेहद खुश होते हैं। लेकिन जैसे-जैसे बेटी बड़ी होती जाती है, वैसे-वैसे माता-पिता की चिंता बढ़ने लगती है। बेटी की पढ़ाई-लिखाई, परवरिश और उनकी शादी की चिंता मां-बाप को बहुत सताती है, जिसके चलते वह हमेशा परेशान रहते हैं।

वैसे देखा जाए तो माता-पिता अपनी बेटी की शादी के लिए पैसे शुरुवात बचा कर रखते हैं लेकिन बेटी की शादी के लिए जोड़े गए पैसे जरूरत पड़ने पर खर्च हो जाते हैं। ऐसे में माता-पिता और अधिक चिंतित हो जाते हैं। अगर आप भी अपनी बेटी की शादी को लेकर चिंतित हैं, तो अब आप टेंशन मत लीजिए।

जी हां, अगर आपके घर में भी बेटी है और आपको उसकी शादी की चिंता सता रही है, तो अब आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। आज हम आपको एलआईसी की एक स्कीम के बारे में बताने वाले हैं, जिससे आप अपनी बेटी के लिए उसकी शादी तक अच्छी रकम जोड़ सकते हैं।

एलआईसी की कई ऐसी पॉलिसी हैं, जिसके माध्यम से आप अपनी संतान के लिए उसके बड़े होने तक अच्छा खासा पैसा इकट्ठा कर सकते हैं। एलआईसी कन्यादान स्कीम (LIC Kanyadan Scheme) एक ऐसी स्कीम है, जिसमें आप अपनी बेटी के लिए पैसा जोड़ सकते हैं और यह खासतौर पर बेटियों के लिए ही बनाई गई है। इसी वजह से इसे एलआईसी की तरफ से कन्यादान स्कीम का नाम दिया गया है।

जानिए पॉलिसी के लिए एलिजिबिलिटी

अगर आप एलआईसी कन्यादान स्कीम में पैसा निवेश करते हैं तो इससे आप अपनी बेटी के लिए अच्छी खासी रकम जोड़ सकते हैं। अगर आप इस पॉलिसी में निवेश करना चाहते हैं तो इसके लिए आपकी उम्र कम से कम 30 वर्ष होनी चाहिए और बेटी की उम्र 1 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। इस पॉलिसी का टर्म 25 साल है। जबकि 22 साल के लिए प्रीमियम देना होगा। यदि आपकी उम्र 30 वर्ष से ऊपर की है और आपकी बेटी की उम्र 1 साल से ज्यादा है। तब भी आप इस स्कीम का फायदा उठा पाएंगे।

जानिए किन-किन दस्तावेजों की होगी जरूरत

इस पॉलिसी को लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ, पासपोर्ट साइज फोटो, बेटी का जन्म प्रमाण पत्र होना जरूरी है। इसके अलावा एक एप्लीकेशन फॉर्म (ड्यूली साइंड) और प्रीमियम के लिए एक चेक या कैश भी दे सकते हैं।

जमा करें 151 रुपए, मिलेंगे 31 लाख

अगर आप अपनी बेटी की शादी को लेकर चिंतित हैं, तो एलआईसी की कन्यादान पॉलिसी आपके लिए मददगार साबित हो सकती है। इस पॉलिसी में आप अपनी बेटी के जन्म के साथ ही शादी के लिए पैसा जोड़ना शुरु कर सकते हैं। आप रोज अगर सिर्फ 151 रुपए भी बचाते हैं तो बेटी की शादी के लिए आपके पास 31 लाख रुपए जमा हो जाएंगे।

अगर हम 151 रुपए रोजाना के हिसाब से देखें तो महीने में 4530 रुपए का निवेश करना पड़ेगा। क्योंकि पॉलिसी 22 साल के प्रीमियम वाली है, तो आपको पूरा प्रीमियम करने पर इसकी मैच्योरिटी पर 31 लाख रुपए प्राप्त हो जाएंगे।

अगर हम उदाहरण के तौर पर समझाने की कोशिश करें तो मान लीजिए कि आपने 30 साल की उम्र में यह पॉलिसी ली और 22 साल तक प्रीमियम दिया। 25 साल पर पॉलिसी मैच्योर होगी यानी कि आपकी उम्र 55 साल की हो जाएगी। तो उस समय तक इस पॉलिसी के माध्यम से आपको पूरे 31 लाख रुपए मिल जाएंगे।