माधुरी दीक्षित ने मुंबई में खरीदा किराए पर घर, हर महीने चुकाने पड़ते हैं इतने लाख रूपये

माधुरी दीक्षित ने अपनी दमदार एक्टिंग और डांसिंग के दम पर लाखों लोगों के दिलों पर राज किया यह बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्रियां में से एक है यह जब भी किसी मूवी में आती है. तो दर्शकों द्वारा इन का किरदार खूब पसंद किया जाता है. लेकिन एक अदाकारा होने के साथ-साथ यह एक अच्छी मां भी है. इन्होंने अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है और यह अपने बच्चों के साथ खूब सुंदर लम्हे बिताती है. फिर चाहे कितनी भी बिजी क्यों ना हो. माधुरी दीक्षित काफी ज्यादा लग्जरी लाइफ जीती है. और इस लग्जरी लाइफ को जीने के लिए उनको काफी में ही कीमती भी चुकानी पड़ती है बता दे माधुरी दीक्षित ने एक अपार्टमेंट किराए पर लिया है और बताया यह जा रहा है. कि उसके लिए यह प्रति महीने ₹13 लाख का किराया भर्ती है.

जानकारी के लिए बता दें Zapkey.com के पास माधुरी दीक्षित के इस अपार्टमेंट के कागजात और उसका ब्यौरा दिया गया है. अगर इस डॉट कॉम की मानें तो इसके मुताबिक माधुरी दीक्षित ने जो अपार्टमेंट किराए पर लिया है वह इसके लिए प्रति माह 12.5 लाख रूपये का किराया भर्ती है और यह अपार्टमेंट इंडियन बुल्स ब्लू में स्थित है. यह अपार्टमेंट बिल्डिंग के 29वें फ्लोर पर है. अगर इस अपार्टमेंट की लंबाई की बात करें तो यह 5500 स्क्वायर मीटर मैं फैला हुआ है.

यह भी जान लीजिए कि माधुरी दीक्षित आज दो बच्चों की मां है इनके बच्चों का नाम आर्यन और रयान है. शादी के बाद माधुरी दीक्षित डेनवेर मैं शिफ्ट हो गई और अपनी प्रेग्नेंसी का समय अभी इन्होंने यहीं पर व्यतीत किया और यहीं पर इनके दोनों बच्चों का जन्म हुआ. इसके बाद माधुरी दीक्षित ने बॉलीवुड में वापसी की और अपने काम के साथ-साथ एक मां होने की जिम्मेदारी भी बखूबी निभाई. माधुरी दीक्षित ने अपने जिंदगी के 12 साल का समय डेनवेर में व्यतीत किया. और उन्होंने इन 12 सालों में अपने पति और बच्चों के साथ एक खुशहाल जीवन व्यतीत किया.

जब एक इंटरव्यू दौरान माधुरी दीक्षित से सवाल किया गया कि अगर उनको और ज्यादा यूएसए में रुकना पड़ता तब वह क्या करती? इस बात का जवाब देते हुए माधुरी दीक्षित ने कहा था कि अगर वह और ज्यादा समय यूएस में व्यतीत करती तो उनके बच्चे भारतीय संस्कृति को छोड़कर वहीं की संस्कृति अपना लेते. फिर उनके लिए भारत में आकर रहना थोड़ा मुश्किल हो जाता. माधुरी दीक्षित ने भले ही अपने जीवन के 12 साल यूएस में व्यतीत किए लेकिन उन्होंने कभी भी अपने अंदर की भारतीय संस्कृति को खत्म नहीं होने दिया. और यही संस्कृति उन्होंने अपने बच्चों के संस्कारों में डाली.

बता दे माधुरी दीक्षित अपने बच्चों के लिए शुरू से ही एक स्ट्रिक्ट मोम रही है. उन्होंने बचपन से ही अपने बच्चों को अच्छी आते डालने की कोशिश की है. इस बात को लेकर माधुरी दीक्षित का कहना है कि बच्चों को अगर बचपन में ही अच्छे आते सिखा दी जाए तो आगे चलकर उनको परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता. लेकिन इसी के साथ माधुरी दीक्षित यह भी नहीं चाहती कि छोटी उम्र में ही उनके बच्चे मैच्‍योर इंसान की तरह बातें करने लगे. बस वह अपने बच्चों को अनुशासन में रखना चाहती है.