फनी जोक्स : शादी के बाद बेटे को जीन्स की बटन टांकते हुए देखा तो पिता ने पूछा – बेटा, हमने तुम्हारी शादी कराई..

जोक्स कि इस मजेदार दुनिया में आप सभी का एक बार फिर से स्वागत है दोस्तों हम सभी को अपने जीवन खुश रहना चाहिए क्योंकि खुश रहने से ही हमारी आधी परेशानी स्वतः ही दूर हो जाती है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए आज एक बार फिर से कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं तो आइए बिना देर किये है पढ़ लेते हैं इन मजेदार चुटकुलों को

लड़का :- बेबी.. तुम्हारे होंठ कितने pink है.. क्या लगाई हो?
लडक़ी :- बाबू… ये “MAYBELLINE NEW YORK COLOUR SHOW INTENSE CRAYON है”!
लड़का :- ये सोशल मीडिया नही है.. सच सच बताओ..!!??
लड़की :- “गोला” चूस के आयी हूँ..!!

5.मैं SSC की कोचिंग कर रहा था,वो BA कर रही थी
मैं SSC की कोचिंग कर रहा था,वो MA कर रही थी
मैं SSC की कोचिंग कर रहा था, वो PHD कर रही थी
मैं SSC की कोचिंग कर रहा था,वो नौकरी कर रही थी
शनिवार को उसकी शादी है
और रविवार को मेरा SSC का पेपर है।

शर्मा जी ने नई कार खरीदी और कार के पीछे लिखवाया-
‘”सावन को आने दो’”
पीछे से एक ट्रक ने ठोक दिया।
ट्रक पर लिखा था- ‘आया सावन झूम के

लड़का: मैं आपकी बेटी से शादी करना चाहता हूँ..!
Uncle: क्या करते हो?
लड़का: बाबू हूँ..!!
Uncle: अच्छा, किस विभाग में?
लड़का: आपकी बेटी का बाबू हूँ.!!
Uncle: भाग साले..!!

8.पत्नी : देखो ना, हमारे पड़ोसी ने 50 inch का LED TV खरीदा हैं…
आप भी खरीद कर लाइये ना..??
पति : अरे डार्लिंग.. जिसके पास तुम्हारे जैसी खूबसूरत बीवी हो..
वो क्यूँ फ़ालतू का वक़्त TV देखने में Waste करेगा.?
पत्नी : ओह.. आप भी ना..
अभी आपके लिए पकोड़े बनाकर लाती हूँ.

मरते समय पति ने अपने पत्नी को सब कुछ सच बताना चाहा।
उसने कहा, मैं तुम्हे जीवन भर धोखा देता रहा। सच तो यह है कि दर्जनो औरतों से मेरे नाजायज संबंध थे।
पत्नी बोली, “मैं भी सच बताना चाहूँगी। तुम बीमारी से नही मर रहे
मैंने तुम्हे धीरे-धीरे असर करने वाला जहर दिया है।”

इसे कहते हैं स्मार्ट पति
पति-पत्नि में झगड़ा हो रहा था।
पत्नि: मैं पूरा घर संभालती हूँ.. किचन संभालती हूँ.. बच्चों को संभालती हूँ.. तुम क्या करते हो ?
पति: मैं खुद को संभालता हूँ…. तुम्हारी नशीली आँखें देखकर..
बीवी: आप भी ना ….चलो बताओ आज क्या बनाऊँ आपकी पसंद का
सुखी संसार के सुत्र

जज – तुमने पुलिस ऑफिसर की जेब में
माचिस की जलती हुई तीली क्यों रखी??
पप्पू – उसने ही कहा था,
जमानत करवानी है तो पहले जेब गर्म करो।
इसलिए मैने उसकी जेब में जलती हुई तीली रख दी

दो महिलाएं कुछ समय बाद मिलीं तो एक ने पूछा –
बहन आपने राजू बेटे का उंगली चूसना कैसे छुडाया ?
दूसरी महिला- कुछ खास नहीं उसकी नेकर ढीली सिल दी हैं ,
वह उसे ही पकडे रहता हैं |

प्रेमी – मैं उस लड़की से शादी करुंगा, जो मेहनती हो,
सादगी से रहती हो, घर को संवारकर रखती हो,
आज्ञाकारी हो!
प्रेमिका – मेरे घर आ जाना,
ये सारे गुण मेरी नौकरानी में हैं.

मासाब : बच्चों जा बताओ के अगर हम रोटी ,
सब्जी खात हैं तो हम शाकाहारी भए के मासाहारी ?
बच्चा : मासाहारी .
मासाब : काय रे मासाहारी कैसे भय हम ??
बच्चा : तुम हमोरो को दिमाग तो खात रहत हो दिन भर .