मास्टरपीस ‘देवदास’ ने पूरे किए 19 साल, 12 करोड़ में बना था चंद्रमुखी का कोठा और पारो के लिए आई थी 600 साड़ियां

फिल्म देवदास को 19 साल पूरे हो चुके हैं. देवदास फिल्म के हर रोल और इसके ग्रैंड सेट ने लोगों को दीवाना बनाया था. फिल्म में ऐश्वर्या राय, शाहरुख खान और माधुरी दीक्ष‍ित तीन सबसे अहम रोल थे, इन्होंने पारो, देव और चंद्रमुखी का किरदार निभाया. फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली थे. दरअसल साल 2002 की देवदास सबसे महंगी फिल्म बनी थी. बता दें कि इसके सेट, कॉस्ट्यूम, सितारों की फीस से लेकर सपोर्ट‍िंग आर्ट‍िस्ट आद‍ि खूब पैसा लगा. इतने पैसे लगाने का रिजल्ट ये मैग्नम ओपस फिल्म हो गई थी, जिसकी हर बारीकी को संजय ने देखा.

बता दें कि फिल्म को बनाने में 50 करोड़ रुपये लगे थे. इसी कारण 2001 में फ‍िल्म के प्रोड्यूसर भरत शाह को गिरफ्तार कर लिया गया था. उनपर आरोप लगा था कि फिल्म को प्रोड्यूस करने के लिए जो पैसे लगाए गए हैं वो अंडवर्ल्ड द्वारा उन्हें दिए गए थे. उस समय देवदास की शूटिंग चल रही थी.

वहीं फिल्म के सेट को लगभग 9 महीनों तक प्रयोग किया गया था. फिल्म के सेट का सबसे महंगा हिस्सा चंद्रमुखी (माधुरी दीक्ष‍ित) का कोठा था जिसे रैडी करने में 12 करोड़ रुपये तक लगे थे. वहीं पारो (ऐश्वर्या राय) के घर को स्टेन्ड ग्लास से बनवाया था. दरअसल शूट‍िंग के समय कई बार बार‍िश होती इसल‍िए इसे बार-बार पेंट करने की भी जरूरत पड़ी, जिस कारण कारीगरों का खर्चा बढ़ा. पारो के घर में 1.2 लाख स्टेन्ड ग्लास के पीस लग गए थे और इसकी लागत लगभग 3 करोड़ रुपये आ गई थी.

बता दें कि देवदास में हर रोल के कॉस्ट्यूम का विशेष ध्यान दिया. माधुरी ने अबु जानी-संदीप खोसला के डिजाइन क‍िए कपड़े कैरी किए थे. रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी कुल कीमत 15 लाख रुपये आई थी. ‘काहे छेड़ छेड़ मोहे’ गाने में माधुरी ने लगभग 30 क‍िलो का घाघरा लिया पर बाद में 16 किलो के घाघरे से काम चलाया. माधुरी के एक और ड्रैस का वजन 10 किलो था और इसे बनाने में दो महीने का समय लग गया था.

दरअसल ऐश्वर्या राय ने डिजाइनर नीता लुल्ला के कपड़े लिए. इसके लिए नीता और संजय लीला भंसाली ने कोलकाता शहर में 600 साड़‍ियां ली थी. अलग-अलग साड़‍ियों को मिक्स किया और इसे ड्रेप करने के स्टाइल को भी नीता ने बनाया. उनके हर रोज तीन घंटे पारो के लुक स्टाइल बनाने में जाते. पारो के लिए 8 से 9 मीटर की साड़‍ियों का प्रयोग होता था.

जानकारी के लिए बता दें कि इस्माइल दरबार ने देवदास में बेस्ट गाने दिए जिसमें दो साल का समय लगा. हर गाने की रिकॉर्ड‍िंग में दस दिन लगे थे और फिर उसे आठ-नौ बार मिक्स किया गया था. उस समय संजय और इस्माइल के बीच मनमुटाव भी हुआ था पर फिल्म के दौरान उनके बीच नजदीकी भी आई.

गौरतलब है कि फिल्म का गाना ‘डोला रे डोला’ अभी भी हिट गाना है. इस गाने के एक पंक्ति को फाइनल मिक्स‍िंग पर नुसरत बद्र ने चेंज किया था. गाने के इस मोड़ पर भी काफी पैसा लगा था. साल 2002 में जब फिल्म आई इसने बॉक्स ऑफ‍िस पर ताबड़ तोड़ पैसा कमाया था. बता दें कि फिल्म ने डोमेस्ट‍िक मार्केट में 46.66 करोड़ रूपये कमाए जो कि उस समय के लिए बहुत बड़ी बात थी. ओवरसीज में भी देवदास ने खूब कमाया. वहीं कान्स फिल्म फेस्ट‍िवल में फिल्म का प्रीमियर रखा गया था.