कभी 2 वक्त की रोटी भी नहीं होती थी नसीब, आज ये 5 क्रिकेटर मेहनत के बलबूते पर छू रहे हैं कामयाबी का सातवां आसमान

क्रिकेट जगत के खिलाड़ी भी उतने ही ज्यादा फेमस होते है जितने कि हिंदी सिनेमा जगत के सितारे होते हैं. हमारे भारत देश में क्रिकेट के लाखों फैंस मौजूद है और भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी किसी पहचान के मोहताज नहीं है. क्रिकेट टीम के हर खिलाड़ी अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों लाइफ को लेकर काफी ज्यादा चर्चा का विषय बने रहते हैं. लेकिन क्या आप सब लोग जानते हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो कठिन समय और गरीबी के बीच पले- बढ़े और बड़ी मुश्किल से भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी जगह सुनिश्चित की. आज हम आपको ऐसे ही कुछ क्रिकेट के खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी शुरुआती जिंदगी काफी ज्यादा संघर्ष फुल रही तो चलिए जानते हैं.

रविंद्र जडेजा

रविंद्र जडेजा भारतीय क्रिकेट टीम के जबरदस्त ऑलराउंडर है और वह किसी भी पहचान के मोहताज नहीं है उनको सब लोग बड़े ही अच्छे तरीके से जानते हैं. लेकिन क्या आप सब लोगों को इस बात की जानकारी है कि रविंद्र जडेजा ने अपना पूरा बचपन गरीबी में व्यतीत किया है. बताते चलें कि रविंद्र जडेजा के पिता एक सिक्योरिटी गार्ड थे और उनकी माता एक नर्स थी और उन्होंने अपना बचपन एक सरकारी क्वार्टर में व्यतीत किया. भारतीय क्रिकेट टीम के इस जबरदस्त खिलाड़ी ने अपनी जिंदगी में बहुत मेहनत कर सफलता हासिल की है.

एम एस धोनी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी आज किसी भी पहचान के मोहताज नहीं है. इस खिलाड़ी का क्रिकेट करियर काफी ज्यादा शानदार रहा लेकिन क्या आप सब लोग जानते हैं कि इस मुकाम पर पहुंचने के लिए प्लेयर ने काफी सारी मुसीबतों का सामना किया. एम एस धोनी भी एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखते थे. आप सब लोगों ने एमएस धोनी के जीवन पर बनी उनकी बायोपिक फिल्म एम एस धोनी तो देखी होगी इस फिल्म को देखने के बाद आप सब लोगों को पता ही चल गया होगा कि उनके पिता एक क्यूरेटर थे और वह खुद टिकट कलेक्टर के रूप में काम करते थे. उन्होंने अपनी जिंदगी में काफी संघर्ष करने के बाद सफलता हासिल की है.

भुवनेश्वर कुमार

हमारी इस लिस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के जबरदस्त बॉलर भुवनेश्वर कुमार का नाम भी शामिल है जी हां अपने एक इंटरव्यू के दौरान इस खिलाड़ी ने खुलासा किया था कि इनका बचपन काफी ज्यादा संघर्षों से भरा हुआ व्यतीत हुआ है. एक समय ऐसा था जब इस खिलाड़ी के पास क्रिकेट टीम में हिस्सा लेने के लिए अच्छे जूते भी मौजूद नहीं थे लेकिन आज उन्होंने अपनी जबरदस्त बोलिंग के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी अच्छी पहचान बना ली है.

उमेश यादव

उमेश यादव भी भारतीय क्रिकेट टीम के अच्छे खिलाड़ी हैं क्या आप सब लोग जानते हैं कि उमेश यादव के पिता एक समय कोयले के कारखाने में काम किया करते थे और उनके पिता को परिवार को अच्छी तरह से भोजन उपलब्ध कराने के लिए भी कड़ी मेहनत करनी पड़ती थी. खिलाड़ी के परिवार को दो वक्त का खाना खाने के लिए भी काफी मेहनत मशक्कत करनी पड़ती थी. उमेश यादव ने अपने दम पर क्रिकेट टीम में अपनी अलग जगह बनाई है.

हरभजन सिंह

हरभजन सिंह किसी पहचान के मोहताज नहीं है उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम में एक समय अपने बॉलिंग के दम पर अपनी अच्छी खासी पहचान बनाई है. हरभजन सिंह को ‘भज्जी’ के नाम से भी जाना जाता है. हरभजन सिंह भी एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखते थे जिसके चलते उन्होंने ट्रक ड्राइवर बनने का फैसला भी लिया हालांकि बाद में अपनी कड़ी मेहनत और स्पीकर्स के दम पर उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी पहचान बनाई और अपनी सफलता की कहानी लिख दी.