किन्नर बच्चा जान कर माँ ने निकाला घर से, आज मेहनत करके बना देश का पहला ट्रांसजेंडर पायलट

कहते हैं एक माँ के लिए उसके बच्चे की हंसी ही सबकुछ होती है. वही मां को भी ममता की देवी माना जाता है. यदि किसी बच्चे को कोई आंख उठाकर भी देख लेता है तो उसकी मां सबसे अधिक प्रभावित होती है क्योंकि मां अपने बच्चे की आंख में कभी भी एक आंसू बर्दाश्त नहीं कर पाती है. लेकिन आज के इस खास पोस्ट में हम आपको एक ऐसी मां से रूबरू करवाने जा रहे हैं जिसने ममता पर कलंक लगा दिया है. दरअसल एक माता पिता ने अपने बच्चे को केवल इसलिए खुद से दूर कर दिया क्योंकि उन्हें पता चल गया कि उनका बच्चा किन्नर है. वही जिस बच्चे को मां बाप द्वारा घर से निकाल कर ठुकरा दिया गया था आज उस बच्चे ने ऐसा काम कर दिखाया है कि वह पूरे देश का अभिमान बढ़ा रहा है. आइए बताते हैं आपको इस किन्नर बच्चे की कहानी विस्तार से.

जानकारी के लिए बता दें कि इस किन्नर बच्चे का नाम एडम हैरी है जोकि बड़ा होकर पूरे देश का गर्व बढ़ा रहा है. एडम हैरी अब देश का पहला ट्रांसजेंडर पायलट बन कर सामने आया है. दरअसल हैरी के माता-पिता को जब यह मालूम हुआ कि उनका बच्चा ट्रांसजेंडर है तो उन्होंने उसे घर से बाहर निकाल दिया और उससे पूरे रिश्ते-नाते खत्म कर दिए थे इतना ही नहीं बल्कि घर से निकलने के बाद एडम हैरी के पास कोई भी पैसा नहीं था और उसे अकेले ही फुटपाथ पर सोना पड़ता था. इस संघर्ष भरी जिंदगी के बावजूद भी हैरी ने कभी हार नहीं मानी और जीवन में कुछ कर दिखाने की ठान ली.

गौरतलब है कि हैरी बचपन से ही एक पायलट बनना चाहता था. अपने इस सपने को साकार करने के लिए उसने प्राइवेट पायलट लाइसेंस का एग्जाम दिया साल 2017 में जोहानसबर्ग में उसे लाइसेंस भी मिल गया. एक समय ऐसा भी आया जब हैरी को अपना खर्चा निकालने के लिए एक मामूली सी जूस की दुकान पर काम करना पड़ा यहां पर उसे लोग कुछ निगाहों से देखा करते थे. लेकिन इसके बावजूद भी एडम हैरी ने कभी हार मानने की नहीं सोची और निरंतर आगे बढ़ता चला गया. उसने सोशल जस्टिस विभाग से अपने पढ़ाई के लिए मदद मांगी जिसके बाद उसे एशियन अकैडमी को ज्वाइन करने की सलाह दी गई.

जब एडम सबसे बुरे वक्त से गुजर रहा था तब केरल सरकार ने उसे सहायता देते हुए राज्य समाजिक न्याय डिपार्टमेंट की ओर से 22.34 लाख रुपए की स्कॉलरशिप दिलवाई थी. इस सहायता के चलते ही वह कमर्शियल पायलट बन कर उभर पाया. लोगों की नफरत की निगाहों को अपने लिए प्यार में बदलने की आखिर का एडम हैरी ने बात को सच कर दिखाया और आज से पूरा देश सलाम कर रहा है.