पति पत्नी दोनों यदि एक साथ बोल दे ये एक महाशक्तिशाली मन्त्र तो पल भर में आपके घर की मिटटी भी बन जाएगी सोना
आज के इस वर्तमान युग में धन, संपत्ति अर्थात पैसा मनुष्य की सबसे बड़ी जरुरत बन गयी है क्योंकि मनुष्य के जीवन की तमाम भौतिक आवश्यकताएं धन के द्वारा की पूरी होती है और यह तो हम सब जानते ही है की धन, संपत्ती, समृद्धि का एक नाम लक्ष्मी भी है और माँ लक्ष्मी जी भगवान विष्णु की पत्नी है | लक्ष्मी जी ने विष्णु जी को अपने पति के रुप में वरण किया जिससे इनकी शक्तियां और प्रबल हुई मानी जाती हैं।
हमारे हिन्दू धर्म में ऐसी मान्यता है की जिस घर में लक्ष्मी जी का वास होता है उस घर में कभी भी धन संपत्ति की कमी नहीं रहती और जिस घर में माँ लक्ष्मी की कृपा नहीं रहती उस घर में दरिद्रता आने लगती है इसीलिए ये बेहद जरूरी है की हम माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करें और उन्हें प्रसन्न करने के लिए जरूरी है उनकी विधिवत पूजा पाठ करना |
वही शास्त्रों के अनुसार शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है और हमारे शास्त्रों में बताया गया है की शुक्रवार को कुछ ऐसे काम हैं जिन्हें करने से मां लक्ष्मी सदा प्रसन्न रहती हैं। धन की देवी न केवल धन बल्कि नाम और यश भी देती हैं। जो भक्त देवी लक्ष्मी की पूजा करता है उनके लिए संसार में कुछ भी अप्राप्य नहीं है।
जैसा की हम जानते है की गृह लक्ष्मी देवी गृहणियों यानि घर की स्त्रियों में लज्जा, क्षमा, शील, स्नेह और ममता रूप में विराजमान रहती हैं। वह मकान में प्रेम तथा जीवंतता का संचार कर उसे घर बनाती हैं। इनकी अनुपस्थिति में घर कलह, झगड़ों, निराशा आदि से भर जाता है। गृहस्वामिनी को गृह लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है।
जहां गृहस्वामिनी का सम्मान नहीं होता है, गृह लक्ष्मी उस घर को त्याग देती हैं इसीलिए यह बहुत जरूरी है की घर की स्त्रियों का सम्मान किया जाये और उन्हें कभी भी किसी तरह का कोई कास्ट ना दे इसके साथ ही यह भी मान्यता है की शुक्रवार के दिन घर की लक्ष्मी को 16 श्रृंगार करना चाहिए इससे घर में माँ लक्ष्मी की विशेष कृपा बनी रहती है और कभी भी घर में सुख समृधि की कमी नहीं आती |
आज हम आपको माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए आपको एक ऐसा मन्त्र बताने वाले है जिसे यदि घर में पति पत्नी एक साथ मिलकर माँ लक्ष्मी के सामने जाप करते है तो इससे आपके जीवन की धन सम्बन्धी सभी परेशानियाँ दूर हो जाएँगी और माँ लक्ष्मी की अपार कृपा दृष्टि आप पर बन जाएगी|आपको बता इस मन्त्र का जाप आपको शुक्रवार के दिन करना है और उसके साथ ही कुछ विशेष बातों का भी ध्यान रखना है जैसे की इस मंत्र का जाप करने पहले आपको सुबह सवेरे जागना होगा। स्नान कर पूजा के लिए बैठें और तब महालक्ष्मी के इस महाशक्तिशाली बीज मंत्र ‘ॐ श्रीं श्रीये नम:’ का 108 बार जाप करें।