A नाम वाले लोगों के कुछ ऐसे बड़े राज जिन्हें जानकार आप भी हैरान रह जायेंगे…

हर इन्सान को उसके नाम से ही जाना जाता है और आपके नाम का अक्षर आपके व्यक्तित्व और आपके स्वभाव दोनों पर अपना प्रभाव डालता है। नाम का अर्थ तो आपके स्वभाव का परिचय जरवा ही देता है लेकिन आपका नाम किस अक्षर से शुरू होता है, ये बात भी खासी महत्वपूर्ण होती है। इंसान का नाम उसकी जिंदगी में काफी मायने रखता है और इंसान के नाम से ही उसके व्यक्तित्व की पहचान होती है| हर नाम का कुछ ना कुछ अर्थ जरूर होता है और यह अर्थ आपके जीवन पर सार्थक भी बैठता है।

यही वजह है कि हर माता-पिता अपने बच्चे का नाम बहुत ही सोच-समझकर रखते हैं। लेकिन नाम शुरू किस अक्षर से होगा यह तो आपकी कुंडली से ही पता चलता है, जो आपके जन्म के समय ही निर्धारित हो जाती है।इसलिए आज हम आपको उन लोगो के बारे में कुछ बताना चाहते है, जिनका नाम अंग्रेजी के A लेटर से शुरू होता है|

नाम का अर्थ आपके जीवन की परिभाषा व्यक्त करता है और नाम का अक्षर आपके व्यक्तित्व को, तो आज जानते हैं “अ” अंग्रेजी का “ए” अक्षर से जिन लोगों का नाम प्रारंभ होता है, उनके अंदर क्या खूबियां या कमियां होती हैं।जी हां यदि आपका नाम या आपके किसी करीबी का नाम A से शुरू होता है, तो आप इस जानकारी को एक बार जरूर पढ़े| बता दे कि जिन लोगो का नाम इस अक्षर से शुरू होता है, वो अपने करियर को लेकर बेहद ईमानदार होते है| जी हां यदि ये लोग किसी काम को करने की ठान लेते है, तो उसे पूरा करके ही दम लेते है|

 

जिन लोगों का नाम “अ” या “ए” से प्रारंभ होता है उनकी सबसे खूबी यही होती है कि वे बहुत मेहनती और धैर्यवान होते हैं। वो इतनी आसानी से अपना आपा खोने वाले लोगों में से नहीं है। इनकी दूसरी सबसे बड़ी खूबी यह है कि वे बहुत आकर्षक व्यक्तित्व के मालिक होते हैं और वो लाइमलाइट में भी रहते हैं। वे रिश्तों को लेकर बहुत गंभीर होते हैं, लेकिन उनका स्वभाव जरा भी रोमांटिक नहीं होता।

 

इसके साथ ही ये भी जान ले कि जब इन्हे सफलता मिलती है तो अपार सीमा तक मिलती है, यानि बेहद सफलता मिलती है| अगर सीधे शब्दों में कहे तो इन लोगो की जिंदगी में संघर्ष काफी ज्यादा होता है, पर आखिर में ये अपने लक्ष्य को हासिल कर ही लेते है|

बता दे कि जन्म से ही इन लोगो में कुछ खास गुण होते है और इन्ही गुणों के चलते ये समाज में एक अलग मुकाम हासिल करते है, यानि इन्हे परिवार और समाज दोनों से मान सम्मान मिलता है| हालांकि जब ये लोग अपने परिवार या दोस्तों के साथ कही बाहर जाते है, तो ये केवल यही चाहते है कि सब लोग इनका कहना माने और यदि ऐसा नहीं होता तो ये लोग मन ही मन दुखी भी हो जाते है.

जिन लोगों का नाम “अ” या “ए” से प्रारंभ होता है, सुंदरता को बहुत पसंद करते हैं, देखने में तो आप इन्हें साहसी लोगों की श्रेणी में नहीं रखेंगे लेकिन समय आने पर ये अपने साहस का परिचय दे ही देते हैं। इनकी च्वॉइस थोड़ी हटकर होती है, इन्हें वही चीज पसंद होती है जो बहुत अलग और कुछ खास होती है। इनका स्वभाव सभी को साथ लेकर आगे बढ़ने वाला होता है, ये किसी को खुद से कम मानकर उसे पीछे नहीं छोड़ देते।

वे अपने प्रेम संबंधों को बहुत अहमीयत देते हैं और इन्हें अपनी भावनाओं का इजहार करना बिल्कुल पसंद नहीं होता। इसके इलावा जब ये लोग किसी पार्टी में जाते है तो जम कर मस्ती भी करते है और पार्टी का खूब आनंद लेते है और नए नए लोगो से मिलना भी इन्हे काफी पसंद होता है|

इन लोगो को धोखे से सख्त नफरत है. जी हां ये लोग न तो किसी को धोखा देते है और न ही किसी दूसरे व्यक्ति द्वारा धोखा बर्दाश्त करते है| ऐसे में अगर सामने वाले ने एक बार इन्हे गलती से भी धोखा दे दिया, तो उस पर से जिंदगी भर के लिए इनका विश्वास उठ जाएगा| इसके बाद कोई कितनी भी कोशिश कर ले, पर ये किसी पर जल्दी भरोसा नहीं कर सकते|

अगर ये कुछ करने पर आ जाएँ तो कई बार कुछ ऐसा भी कर जाते है, जिसकी कोई कल्पना नहीं कर सकता. इसलिए इन्हे उकसाने की गलती तो बिलकुल न करे. वही अगर इनकी बुरी आदत की बात करे तो इन लोगो को भी गुस्सा जल्दी आ जाता है, यानि ये क्रोधी स्वभाव के होते है

इन्हे बात बात पर गुस्सा करने की आदत होती है और इनका यही व्यव्हार इनकी इमेज को खराब कर देता है. ऐसे में अगर इनकी ये बुरी आदत सुधर जाए तो यक़ीनन इनसे अच्छा इंसान कोई हो ही नहीं सकता.