बॉलीवुड एक्टर चंद्रचूड़ सिंह का भाई है फिल्मो का सबसे खतरनाक विलेन, तस्वीरें देख नहीं होगा यकीन

यूँ तो बॉलीवुड में ऐसे कई अभिनेता है, जिन्होंने अपने अभिनय के दम पर बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. मगर इनमे से बहुत कम एक्टर ऐसे है, जिनकी लोकप्रियता आज भी कायम है. जी हां समय के साथ साथ कुछ एक्टर तो कामयाबी की सीढियाँ चढ़ते गए, लेकिन कुछ एक्टर गुमनामी के अँधेरे में खो गए. बरहलाल इन्ही में से एक एक्टर चंद्रचूड़ सिंह है. जो कभी फिल्मो में हीरो के किरदार में नजर आते थे, लेकिन आज वो फ़िल्मी दुनिया से कोसो दूर है. दरअसल चंद्रचूड़ ने जिन फिल्मो में काम किया वो फिल्मे परदे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. जिसके कारण उनका फ़िल्मी करियर काफी छोटा सा रह गया.

वैसे आपको बता दे कि इनके पिता अलीगढ के पूर्व विधायक रह चुके है. यहाँ तक कि इनकी माता जी भी उड़ीसा के बोलागिर के महाराजा की बेटी है. गौरतलब है कि चंद्रचूड़ के दो भाई और है. वही अगर उनके फ़िल्मी जीवन की बात करे, तो चंद्रचूड़ को उनके शांत स्वभाव और लुक की वजह से ही फिल्मो में जाना जाता था. बता दे कि चंद्रचूड़ ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत तेरे मेरे सपने फिल्म से की थी. हालांकि आज हम चंद्रचूड़ के बारे में नहीं बल्कि उनके भाई के बारे में बात करने जा रहे है. जो बॉलीवुड का एक प्रसिद्ध विलेन है और पर्सनालिटी के मामले में उनसे भी आगे है. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि चंद्रचूड़ के भाई का नाम अभिमन्यु सिंह है. जो दिखने में काफी स्मार्ट है.

इसके इलावा अभिमन्यु ने फिल्म अक्स से फ़िल्मी दुनिया में कदम रखा था और लोगो ने फिल्म में उनके अभिनय की जम कर तारीफ भी की थी. बता दे कि अभिमन्यु ने हिंदी फिल्मो के साथ साथ साउथ की कई फिल्मो में भी काम किया है. हालांकि साउथ की फिल्मो में भी उन्होंने एक विलेन का किरदार ही निभाया है. यही वजह है कि लोग उन्हें विलेन के रूप में देखना ज्यादा पसंद करते है. वही अगर उनके निजी जीवन की बात करे, तो उन्होंने साल 2008 में सरगम सिंह के साथ शादी की थी. जी हां इनके दो बच्चे भी है.

यानि अगर हम सीधे शब्दों में कहे तो इनका निजी जीवन भी उतना ही कामयाब है, जितना कि इनका फ़िल्मी करियर कामयाब है. शायद यही वजह है कि ये आज भी फिल्मो में काफी सक्रिय है और लोग फिल्मो में इनके अभिनय को खूब पसंद भी कर रहे है. वैसे आपको बता दे कि अभिमन्यु सिंह ने फिल्मो के इलावा कई टीवी सीरियल्स में भी काम किया है. इसका मतलब ये है कि उन्होंने जितना काम फ़िल्मी दुनिया में किया है, उतना ही काम छोटे परदे पर भी किया है. हालांकि ऐसा हो सकता है, कि बिना देखे आप उन्हें पहचान न पाए. इसलिए आप उनकी कुछ खास तस्वीरें यहाँ देख सकते है.

वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इन्होने अपने भाई चंद्रचूड़ सिंह के साथ फिल्म जोश में भी काम किया था. हालांकि इस फिल्म में ये उनके दुश्मन बने थे. बरहलाल हम उम्मीद करते है कि इनका फ़िल्मी करियर ऐसे ही चलता रहे.