कैप्टन विक्रम बत्रा से जब पाकिस्तानियों ने कहा था ,” हमे माधुरी दीक्षित दे दो… तब विक्रम बत्रा ने दिया था इसपर ऐसा तूफानी जवाब

कारगिल युद्ध पर आधारित देशभक्ति फिल्म शेरशाह स्वतंत्रता दिवस की खास मौके  ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है और इस फिल्म में बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा  और अभिनेत्री कियारा आडवाणी मुख्य रोल में नजर आए हैं और विष्णुवर्धन द्वारा निर्देशित फिल्म शेरशाह कारगिल वॉर के हीरो शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की वीरता  की कहानी पर आधारित एक फिल्म है और इस फिल्म में विक्रम बत्रा का किरदार बॉलीवुड अभिनेता  सिद्धार्थ मल्होत्रा निभा रहे है |

वही  कारगिल युद्ध में  दौरान विक्रम बत्रा  के  बहादुरी के कई किस्से मशहूर है और वही फिल्म शेरशाह में कई ऐसे सीन है  जिसे दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं और इन्हीं में से इस फिल्म का एक सीन काफी ज्यादा चर्चाओं में बना हुआ है और इस सीन में विक्रम बत्रा से एक पाकिस्तानी यह कहता हुआ नजर आ रहा है कि,” हमें माधुरी दीक्षित दे दे जिसके बदले हम यहां से चले जाएंगे”| इस बात से पाकिस्तानियों का बॉलीवुड सितारों के प्रति दीवानगी साफ देखने को मिलती है और वही जब पाकिस्तानी  कैप्टन विक्रम बत्रा से माधुरी दीक्षित की  मांग करता है तब कैप्टन बत्रा भी इसका मुंहतोड़ जवाब देते हुए नजर आते हैं |

दरअसल फिल्म शेरशाह के एक सीन में यह दिखाया गया है कि कारगिल युद्ध के दौरान जब एक पाकिस्तानी   कैप्टन विक्रम बत्रा से यह कहता है कि,” हमें माधुरी दीक्षित दे दे, अल्लाह की कसम हम  सब यहां से चले जाएंगे  और पाकिस्तानी के मुंह से ऐसी बात सुनते ही विक्रम बत्रा ने  पाकिस्तानी को  जोरदार तमाचा जड़ते हुए यह जवाब दिया कि,” माधुरी दीक्षित अभी दूसरी शूटिंग में व्यस्त है फिलहाल तुम इसी से काम चला लो”| और इसके अलावा जिस पाकिस्तानी ने माधुरी दीक्षित के बारे में यह बात बोली थी उसे कैप्टन विक्रम बत्रा ने उसी वक्त गोली मार दी थी और वही गोली दागते हुए कैप्टन विक्रम ने यह भी कहा था कि,” ले बेटा माधुरी दीक्षित का तोहफा “|

गौरतलब है कि साल 2017 में  कारगिल  युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए कैप्टन विक्रम बत्रा के भाई विशाल ने यह किस्सा सुनाते हुए कहा था कि पाकिस्तानी सेना विक्रम बत्रा के कम्युनिकेशंस में हमेशा ही बाधा पहुंचाने का काम करती थी और उन्हें धमकाते थे और इसी दौरान विक्रम ने एक किस्सा शेयर करते हुए कहा था की ,” एक बार रेडियो के जरिए किसी पाकिस्तानी ने  विक्रम  बत्रा  को  चैलेंज  करते हुए यह कहा था कि,” हे शेरशाह(  जोकि विक्रम बत्रा का कोड नेम था)  इधर मत आना वरना तुम्हारा बहुत नुकसान होगा”|

दिया था ऐसा तूफानी जबाब

वहीं पाकिस्तानी के चैलेंज का मुंहतोड़ जवाब देते हुए विक्रम  बत्रा ने यह कहा था कि वही रुको, हम बस 1 घंटे में तुम्हारे पास पहुंच रहे हैं और इसके अलावा पाकिस्तानियों ने विक्रम बत्रा से ये भी कहा था की  हम तुम्हारी सबसे फेवरेट बॉलीवुड एक्ट्रेस लेकर जाएंगे और  तब इसका जवाब विक्रम बत्रा ने  पाकिस्तानियों पर गोलियों की बौछार करके दिया था और उन्होंने दुश्मनों के सभी बंकर्स  उड़ा डाले थे और इसके बाद उन्होंने पाकिस्तानियों से कहा था कि,” माधुरी दीक्षित की तरफ से तुम्हारे लिए तोहफा”|

परिवार वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा को लीड रोल मे देखना चाहते थे

गौरतलब है कि फिल्म शेरशाह बीते 12 अगस्त 2021 को  अमेज़न प्राइम वीडियो  ओटीटी पर रिलीज हुई है  और इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा शहीद विक्रम बत्रा के किरदार में नजर आए हैं और  सिद्धार्थ मल्होत्रा को उनके बेहतरीन अभिनय के लिए काफी पसंद किया जा रहा है|