बिहारी छोरे से हुआ फिलीपींस की छोरी को इश्क, गोपालगंज आकर विदेशी दुल्हनिया ने लिए सात फेरे, देखें तस्वीरें

शादी एक पवित्र और खास बंधन होता है। ऐसा कहा जाता है कि अगर जीवनसाथी अच्छा मिले, तो इससे शादीशुदा जिंदगी हंसी खुशी व्यतीत होती है। अक्सर देखा गया है कि लोग अपने मनपसंद के इंसान से शादी करना चाहते हैं परंतु कहते हैं कि जहां पर शादी होनी होती है किस्मत हमें वही खींच कर ले जाती है। इसी बीच बिहार के गोपालगंज से एक मामला सामने आया है। यहां पर एक परिवार को विदेशी बहू नसीब हुई, जो सात समंदर पार करके शादी करने के लिए बिहार पहुंची।

जी हां, इन दिनों बिहार में शादियों का सीजन चल रहा है। चारों तरफ बैंड-बाजा और बारात देखने को मिल रहा है। लेकिन आज हम आपको जिस शादी के बारे में बताने वाले हैं, वह जरा हट के है। ऐसा बताया जा रहा है कि गोपालगंज की यह पहली शादी है जिसमें सात समंदर पार कर दुल्हनियां अपने प्यार को पाने के लिए गोपालगंज पहुंची। जैसे ही विदेशी दुल्हन यहां पहुंची तो गांव वालों ने भीड़ लगा ली।

खबरों के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि फिलीपींस की छोरी को बिहार के गोपालगंज का छोरा भा गया। फिलीपींस में ही दोनों की मुलाकात हुई थी और इनकी मुलाकात दोस्ती में बदल गई और दोस्ती कब प्यार में तब्दील हो गई, इसका इन दोनों को भी मालूम नहीं चला। इश्क़ इस कदर परवान चढ़ा कि दोनों ने शादी करने का निर्णय ले लिया और फिलीपींस की लड़की शादी करने के लिए बिहार के गांव में पहुंच गई। दोनों की शादी धूमधाम से संपन्न हुई। इन दिनों इस शादी की खूब चर्चा हो रही है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही शादी के मंडप की तस्वीरों में जो दुल्हनिया आपको नजर आ रही है उसका नाम वेलमुन डुमरा है, जो फिलिपिंस में ही पली पढ़ी है। वेलमुन डुमरा को हिंदू धर्म के रीति रिवाज का पता नहीं है और ना ही उसे हिंदी आती है फिर भी वह अपने प्यार के लिए बिहारी प्रेमी धीरज प्रसाद के साथ हिंदू रीति रिवाज और पूरी विधि-विधान के साथ शादी रचाई।

वेलमुन डुमरा ने यह बताया कि वहां सेल्समैन का काम करते थे, जहां भारतीय मूल के धीरज से उसकी मुलाकात हुई थी। इन दोनों का प्यार पहली नजर का प्यार था। फिलिपिंस की रहने वाली लड़की ने यह कहा कि वह पहली ही नजर में धीरज को दिल दे बैठी और अब उससे शादी रचा ली।

धीरज प्रसाद गोपालगंज जिले के फुलवरिया प्रखंड के मुरार बतराहा गांव के रहने वाले हैं, जिन्होंने विदेशी महिला से शादी की है। लड़का-लड़की दोनों ही फिलीपींस में जॉब करते हैं। लड़का होटल मैनेजर की नौकरी करता है, तो वहीं लड़की मार्केटिंग डीलर है। 18 मई की रात में मुरार बतराहा गांव में फिलिपिंस की वेलमुन डुमरा ने अपने बिहारी प्रेमी धीरज प्रसाद संग हिंदू रीति-रिवाज और पूरी विधि-विधान पूर्वक शादी की। पूरे इलाके में यह शादी चर्चा का विषय बनी हुई है।

वहीं परिजनों का कहना है कि शादी के लिए दोनों परिवार राजी थे। वेलमुन डुमरा की इच्छा भारत में आकर ही शादी करने की थी। परिजनों के मुताबिक, वेलमुन डुमरा अपनी शादी में स्पेशल वीजा लेकर भारत आई है। जबकि उनके माता-पिता को वीजा नहीं मिल पाया, जिस वजह से वह शादी में शामिल नहीं हो पाए।

धीरज के गांव में बुधवार की रात हिंदू रीति रिवाज और पूरे विधि-विधान के साथ सात जन्मों तक साथ निभाने के वादे के साथ दोनों एक दूजे के हो गए। धीरज प्रसाद के परिवार वाले और गांव वाले इस शादी से बहुत खुश हैं। धीरज के भाई पंकज ने बताया कि कुछ दिनों तक यहां रहने के बाद दोनों फिर फिलीपींस वापस चले जाएंगे।