गजब: जमीन के नीचे से निकली ऐसी चीज की पुलिस भी देखकर हो गई हैरान
वर्तमान समय में क्राइम दिन ब दिन बढ़ता जा रहा हैं| आए दिन हमें चोरी बलात्कार इत्यादि की घटनाएँ सुनने को मिलती है| चोरी की घटनाएँ आए दिन तो हम सुनते ही हैं और चोरो के एक से एक कारनामे भी सुनने को मिलती हैं| चोरो की हिम्मत इतनी बढ़ गयी हैं की छोटी चीज के अलावा बड़ी चीजो को बड़ी चालाकी से उठा ले जा रहें हैं| ये चोर छोटी गाड़ियाँ तो चुरा ही रहें हैं लेकिन बड़ी गाड़ियों को भी नहीं छोड़ रहें हैं| ऐसी ही घटना हम आपको बताने जा रहें जिसको सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे|
यह घटना हैं राजस्थान का जहां पर चोरों ने बाबूलाल नाम के एक शख्स की बोलेरो गाड़ी 15 जून को चुरा ली थी| उस शख्स ने गाड़ी को काफी ढूंढा पर गाड़ी कहीं नहीं मिली ऐसे में उस शख्स ने गाड़ी चोरी होने की रिपोर्ट पुलिस स्टेशन में लिखवाई| इसके बाद इस गाड़ी की छान-बीन शुरू हुई। पुलिस ने अपने जांच के दौरान सबसे पहले सीसीटीवी फुटेज देखें और इस सीसीटीवी फुटेज के अधार पर एक शख्स को हिरासत में लिया। उस शख्स से पूछताछ में उसने गाड़ी चुराने की बात मान ली। जब पुलिस गाड़ी को बरामद करने के लिए उस जगह पहुंची जहां चोरो ने गाड़ी छुपा रखी थी| वहाँ पर पहुँच कर जब पुलिस ने उन चोरों के कारनामें को देखा तो वो भी हैरान रह गए|
इस मामले मे जिस शख्स को गिरफ्तार किया गया था उसका नाम था हजुंजाराम जाट| इसने गाड़ी चोरी की बात भी काबुल की थी लेकिन हंजुजाराम के मुताबिक पुलिस उस जगह पहुंची जहां गाड़ी होने की बात पता चली थी लेकिन वारदात की जगह पर पहुंचकर पुलिस को कुछ भी हाथ नहीं लगा। इसके बाद पुलिस ने उस चोर को गाड़ी को खोजकर देने की बात कही। दरअसल हुआ ये की चोरो ने उस बोलेरों गाड़ी को जमीन के 10 फिट गहरे गड्ढे में छिपाकर रख दिया था| इसके बाद पुलिस दोबारा उस जगह गयी जहां गाड़ी छिपाई गयी थी| पुलिस ने जेसीबी की मदद से गड्ढा खुदवाया और मिट्टी हटते ही गाड़ी नजर आयी| उसके बाद गाड़ी को हिरासत में लिया गया|
उस गाड़ी को जमीन के अंदर से बरामद कीया गया| इसके बाद पुलिस ने उस शख्स को गाड़ी सौंप दी जिसने गाड़ी चोरी होने की रिपोर्ट लिखवाई थी| हम आपको बता दें कि राजस्थान के कई इलाकों में चोरों का आतंक दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है। इससे पहले भी कई घरो में चोरी की वारदात सामने आयी थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ही चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया था।
आजकल सीसीटीवी फुटेज काफी सहायता कर रहें हैं पुलिस कि इसकी सहायता से पुलिस आराम से अपराधी तक पहुँच जा रहें हैं इसलिए हमेशा अपने घर में सीसीटीवी कैमरा जरूर लगवाएँ ताकि आप भी सुरक्षित रहें और आपका परिवार भी|