इसे कहते हैं इंसानियत! पुलिसवाले ने हैंडपंप चलाकर कुत्ते को पिलाया पानी, सबका दिल जीत रही है ये तस्वीर

जैसा कि हम सभी लोग अच्छी तरह जानते हैं, आजकल सोशल मीडिया का जमाना है। ज्यादातर सभी लोग सोशल मीडिया पर अधिक एक्टिव रहते हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसी कई तस्वीरें और वीडियोस वायरल होती रहती हैं, जिनसे लोगों का मनोरंजन होता है। वहीं कुछ प्रेरणादायक तस्वीरें और वीडियोस भी होती हैं परंतु कई बार कुछ ऐसी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती है जो सभी लोगों का दिल जीत लेती है। कुछ ऐसे भी होते हैं जो सभी को इंसानियत और कर्तव्य की सीख दे जाते हैं।

अगर हमें सोशल मीडिया पर अच्छी चीजें दिखती हैं तो उनसे हमें अच्छे कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। इसी बीच एक प्रेरणादायक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर ने सभी लोगों का दिल जीत लिया है। अगर आप इस तस्वीर को देखेंगे तो आप खुद भावुक हो जाएंगे और आप पुलिस वाले की तारीफ भी करेंगे।

भले ही समय के साथ-साथ चीजें बदल रही हैं और लोगों की सोच भी बदलती जा रही है। अक्सर लोग अपने फायदे के लिए दूसरों की मदद के लिए सामने नहीं आते हैं परंतु ऐसा नहीं है कि आज के जमाने में भी इंसानियत खत्म हो चुकी है बल्कि ऐसे बहुत से लोग हैं जो इंसानियत को जिंदा रखे हुए हैं। आप सभी लोगों ने वह पुरानी कहावत तो सुनी ही होगी कि इंसानियत से बड़ी कोई चीज नहीं होती है। इसका जीता जागता उदाहरण यह तस्वीर है।

जैसा कि आप लोग इस तस्वीर को देख सकते हैं, इसमें एक पुलिसकर्मी खुद हैंडपंप चला कर कुत्ते को पानी पिलाता हुआ नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर यह तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है। जो-जो लोग यह तस्वीर देख रहे हैं, वह पुलिस वाले की जमकर तारीफ कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि यह तस्वीर बनारस की है। जहां पर यह पुलिस वाला हैंडपंप के पास बैठकर खुद हेडपंप चलाता हुआ दिख रहा है और एक प्यासे कुत्ते को वह पानी पिला रहा है।

आपको बता दें कि यह तस्वीर सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। यह तस्वीर इंडियन पुलिस सर्विस के अधिकारी सुकीर्ति माधव मिश्रा ने ट्विटर पर शेयर की है और इस तस्वीर को जनता का खूब प्यार मिल रहा है। इस तस्वीर पर हजारों लाइक्स आ चुके हैं और लोग लगातार जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहें हैं। फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में यह लिखा है कि “अगर कोई कुत्तों से प्यार करता है तो वह अच्छा आदमी है। अगर कोई कुत्ता किसी आदमी से प्यार करता है तो वह अच्छा इंसान है।”

इस तस्वीर पर लगातार लोग दिलचस्प प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कोई इस तस्वीर पर लिख रहा है कि यह बहुत ही खूबसूरत तस्वीर है। वहीं एक यूजर ने कमेंट में यह लिखा कि पुलिस वाले को मेरा सलाम। भले ही कोरोना वायरस की वजह से पुलिस वालों पर काम का बोझ बहुत अधिक बढ़ चुका है परंतु यह बेजुबान जानवरों की सहायता भी कर रहे हैं।