चेहरे की झुर्रियों का रामबाण इलाज – आलू के जूस में मिलाए ये ख़ास चीज, स्किन सॉफ्ट और सुंदर बन जाएगी
आज के जमाने में हर कोई सुन्दर दिखना चाहता हैं. लेकिन प्रकृति का भी एक नियम हैं कि जैसे जैसे आपकी उम्र बढ़ती जाएगी आपकी सुन्दरता भी ढलती जाएगी. चेहरे की सुन्दरता को ढलता हुआ दिखाने में आपकी स्किन बहुत बड़ी भूमिका निभाती हैं. जब भी इंसान की उम्र बढ़ने लगती हैं तो उसकी स्किन ढीली पढ़ने लगती हैं जिसे हम झुर्रियां भी कहते हैं. ये झुर्रियां आपको आपकी उम्र से अधिक बुढा दिखाती हैं. हालाँकि आज के समय में ये समस्यां लोगो को काफी कम उम्र में भी होने लगी हैं. ऐसे में इस समस्यां से निजात पाने के लिए या इसके असर को कम करने के लिए बाजार में अलग अलग ट्रीटमेंट उपलब्ध हैं.
कुछ महिलाएं स्किन स्पेशलिस्ट के पास जाती हैं जो इसके लिए महंगे महंगे ट्रीटमेंट लिख देता हैं. कई बार तो इन ट्रीटमेंट की वजह से स्किन पर साइड इफेक्ट्स भी होने लगते हैं. ऐसे में आपको अपनी झुर्रियों को दूर करने और स्किन को टाईट बनाने के लिए घरेलु नुस्खों का सहारा लेना चाहिए. घरेलु नुस्खों की सबसे ख़ास बात ये हैं कि इसके कोई भी साइड इफेक्ट्स नहीं होते हैं. साथ ही ये क्लिनिक के महंगे ट्रीटमेंट से कई गुना सस्ते होते हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको एक ऐसा घरेलु नुस्खा बताने जा रहे हैं जो आपकी लूज होती स्किन को टाईट कर देगा. ये नुस्खा काफी असरदार है और आसानी से घर में तैयार किया जा सकता हैं.
इस विधि से दूर होगी झुर्रियां
बनाने की विधि: अपनी स्किन को टाईट बनाने के लिए हम घर में ही एक ख़ास लोशन तैयार करेंगे. इस लोशन को बनाने के लिए हमे सिर्फ दो चीजों की आवश्यकता होगी. पहली आलू और दूसरा टमाटर. आलू और टमाटर ऐसी चीजें हैं जो आपको हर किचन में मिल ही जाती हैं. आपको बस करना ये हैं कि इस आलू और टमाटर का अलग अलग जूस निकाल ले. एक बर्तन में एक बड़ी चम्मच आलू का जूस ले और इसमें एक बड़ी चम्मच टमाटर का जूस मिला दे. अब इस मिश्रण को अच्छे से मिक्स कर ले. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि टमाटर का जूस आप मिक्सर में निकाल सकते हैं जबकि आलू का जूस बनाने के लिए उसे किसनी में किस ले और फिर उसे निचोड़ कर रस निकाल ले.
लगाने की विधि: इसे अपने चेहरे पर लगाने के लिए पहले चेहरे को साफ़ पानी से धो ले. जब चेहरे सुख जाए तो कॉटन को गुलाबजल में डुबो कर इससे चेहरे की सफाई कर ले. इसके बाद टमाटर और आलू से बनाया गया लोशन अपने चेहरे पर लगाए. इसे करीब 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दे और फिर चेहरे धो ले. ऐसा सप्ताह में तीन बार सकते हैं. इससे ना सिर्फ चेहरे की झुर्रियां दूर होगी बल्कि चेहरे के दाग धब्बे भी साफ़ हो जाएंगे.
ये नुस्खा बनाने में काफी आसान हैं और साथ ही इसका असर भी आपको महीने भर में दिखना शुरू हो जाता हैं. यदि आपको ये नुस्खा पसंद आया हैं तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे ताकि वे भी इसका लाभ ले सके.