आर माधवन के बेटे वेदांत ने फिर से देश का नाम किया रोशन, ‘खेलो इंडिया’ में जीते 5 गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल

पिता-बेटे का रिश्ता ऐसा होता है कि दोनों ही एक दूसरे की पहचान होते हैं। इस दुनिया में एक पिता ही ऐसा इंसान होता है, जो चाहता है कि उनका बेटा उनसे भी ज्यादा कामयाब हो। किसी भी पिता के लिए सबसे बड़े गर्व की बात उस समय होती है, जब वह अपने बेटे के नाम की वजह से दुनिया में जाना जाए और कुछ ऐसा ही हुआ है बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता आर माधवन के साथ।

आर माधवन के बेटे वेदांत माधवन ने कुछ ऐसा कर दिखाया, जिससे उन्हें ना सिर्फ अपने पिता का नाम बल्कि पूरे देश का नाम दुनियाभर में रोशन कर दिया है। जी हां, बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन अपने बेटे की वजह से बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं। अभिनेता आर माधवन खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। यह पल उनके लिए बहुत ही गर्व का पल है।

दरअसल, आर माधवन के बेटे वेदांत माधवन ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 मध्य प्रदेश में एक-दो नहीं बल्कि पूरे सात मेडल जीते। वेदांत ने इस गेम में 5 गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल जीते हैं। अपने बेटे की इस सफलता पर आर माधवन की खुशी का ठिकाना नहीं है। खुद आर माधवन ने अपने ट्विटर पर इसकी जानकारी शेयर की है। वही फैंस उन्हें जमकर बधाइयां देते नजर आ रहे हैं।

मुझे आज बहुत गर्व हो रहा है

आर माधवन ने अपने ट्विटर पर पोस्ट शेयर किया है और उन्होंने अपने बेटे को लेकर एक दिल छू लेने वाला नोट भी लिखा है। आर माधवन ने अपनी पोस्ट में लिखा है “अपेक्षा फर्नांडिस और वेदांत की परफॉर्मेंस देख बहुत खुशी हो रही है। मैं इस मौके पर शिवराज सिंह चौहान और अनुराग ठाकुर सहित अन्य लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने इसे शानदार तरीके से आयोजित किया। मुझे आज बहुत गर्व हो रहा है।”

इसके अलावा आर माधवन ने अपने दूसरे ट्वीट में बेटे की कामयाबी पर भी खुशी जताते हुए उसकी तस्वीर को ट्वीट किया है। इसके साथ ही लिखा “वेदांत ने भगवान की कृपा से 100 मीटर, 200 मीटर और 1500 मीटर में गोल्ड, 400 मीटर और 800 मीटर में सिल्वर पदक जीता है।”

वहीं आर माधवन ने तीसरे पोस्ट में खेलो इंडिया यूथ गेम्स में महाराष्ट्र टीम की तारीफ करते हुए लिखा “महाराष्ट्र टीम को 2 ट्रॉफी जीतने के लिए बधाई। 1 ट्रॉफी स्विमिंग टीम ने और 2 ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी खेलो इंडिया में जीत हासिल की।”

फैंस ने दी बधाई

आर माधवन के बेटे वेदांत की इस उपलब्धि के बारे में जानने के बाद बॉलीवुड के तमाम सितारों समेत फैंस ने वेदांत को शुभकामनाएं दी हैं। आपको बता दें कि 17 वर्षीय वेदांत बीते कुछ सालों से भारत के सबसे होनहार तैराकों में से एक बनकर निकले और इससे पहले भी वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए कई पदक जीत चुके हैं। कोपेनहेगन में डेनिश ओपन तैराकी प्रतियोगिता में वेदांत ने स्थानीय तैराक अलेक्जेंडर एल ब्योर्न को हराकर पुरुषों की 800 मीटर फ्रीस्टाइल कंपटीशन में गोल्ड मेडल जीता।

वेदांत ने इससे पहले इसी मीट में 1500 मीटर फ्रीस्टाइल में रजत पदक हासिल किया था। वहीं साल 2021 की मार्च में लातविया ओपन में कांस्य पदक हासिल किया था और बीते साल जूनियर नेशनल एक्वेटिक चैंपियनशिप में चार रजत और तीन कांस्य पदक हासिल किया था। बता दें साल 2021 में अभिनेता आर माधवन और उनकी पत्नी सरिता दुबई में बेटे की ओलंपिक को लेकर तैयारी के लिए वहां पर शिफ्ट हो गए थे।