वीडियो: इंटरनेट पर छाई एक और रानू मंडल, फुटपाथ पर गा रही थीं ये गाना
बीते दिनों आपने इंटरनेट की दुनिया में एक नए स्टार को उभरते देखा होगा जिनका नाम रानू मंडल है। कल तक उन्हें कोई नहीं जानता था लेकिन आज उन्हें हर कोई जानता है। दरअसल रानू मंडल लता मंगेशकर का गाना गाकर रातोंरात स्टार बन गईं जिसके बाद हर कोई उनकी आवाज को पसंद करने लगा और म्यूजिक इंडस्ट्री में भी उन्हें जगह मिल गया। जी हां दरअसल म्यूजिक कंपोजर और सिंगर हिमेश रेशमिया ने भी उन्हें फिल्म में गाना गाने का मौका दिया। हालांकि ये मौका हर किसी को नहीं मिल पाता है लेकिन रानू कि किस्मत जिस तरह से रातोंरात चमकी उन्होने कभी सोचा भी नहीं होगा कि आखिर ऐसा कभी हो भी सकता है।
जानकारी के लिए बताते चलें कि रानू मंडल पश्चिम बंगाल के रानाघाट स्टेशन पर गाना गाते दिखीं थीं और उसका विडियो खूब वायरल हुआ था। उस दौरान रानू का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सूर्खियों में था जिसकी वजह से फिल्म इंडस्ट्री के लोगों की नजर भी इनपर पड़ी थी। इसके बाद तो लगातार किसी न किसी वजह से ये चर्चा में बनी हुई है। आप सोच रहे होंगे कि आखिर हम आपको रानू के बारे में फिर से क्यों बता रहे हैं तो बताते चलें कि एक बार फिर से रानू मंडल के जैसी ही एक महिला सामने आई है जिसे गाना गाते देखा गया है।
दरअसल खास बात यह है कि इस महिला का चेहरा रानू मंडल से काफी मिलता-जुलता है। यह महिला गुवाहाटी की है और इस विडियो में वह रानू का गाया गाना ‘तेरी मेरी कहानी’ गाते नजर आ रही है। इस विडियो को इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने शेयर किया है। हालांकि इस महिला का सोशल मीडिया पर रानू मंडल पार्ट 2 बताया जा रहा है। अब देखना ये है कि लोग इसे कितना पसंद करते हैं और क्या कहते हैं। क्या रानू मंडल की तरह ये महिला भी स्टार बन जाएगी ये तो वक्त ही बताएगा ?
हालांकि, इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला की सिंगिंग स्किल्स कुछ खास नहीं हैं लेकिन वहां मौजूद व्यक्ति उनकी वीडियो केवल इसलिए बना रहा है क्योंकि वह सोशल मीडिया सेंसेशन रानू मंडल की तरह दिखती हैं। इस बात में कोई दो राय नहीं है बीते कुछ समय से रानू मंडल को बुरी तरह से ट्रोल किया जाता रहा है। इतना ही नहीं रानू मंडल कई बार सोशल मीडिया पर अपने मेकअप और ड्रेसिंग को लेकर ट्रोल भी हुई हैं। उन्हें कई बार अजीब मेकअप और जरूरत से ज्यादा स्टाइलिश कपड़े पहनने के लिए ट्रोल किया गया है। ।
सोशल मीडिया पर उनके रंग को लेकर जबरन बदलाव किए जाने को लेकर ढेरों निगेटिव कमेंट्स आए थे। जिसका कई वीडियो भी सामने आया था। रानू मंडल ने हिमेश रेशमिया के साथ एक नहीं, बल्कि तीन-तीन गाने गाए हैं, जिसमें तेरी मेरी कहानी, आदत और आशिकी में तेरी शामिल है। हिमेश रेशमिया के अलावा रानू की प्रसिद्धि देखकर खुद लता मंगेशकर ने भी उनकी तारीफ की थी।