रवीना टंडन पद्मश्री पुरस्कार से हुईं सम्मानित, अवॉर्ड लेने से पहले पीएम मोदी को किया नमस्कार, देखिए तस्वीरें

रवीना टंडन (Raveena Tandon) बॉलीवुड इंडस्ट्री की उम्दा अभिनेत्रियों में से एक हैं। फिल्म इंडस्ट्री में तीन दशकों से अधिक समय तक दर्शकों का मनोरंजन करने वाली अभिनेत्री रवीना टंडन को हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया। रवीना टंडन फिल्मों में काम करने के साथ ही बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा से लेकर समाज में महिलाओं के सशक्तिकरण जैसे मुद्दों पर काफी समय से काम कर रही हैं।

अभिनेत्री रवीना टंडन (Raveena Tandon) को भारतीय सिनेमा में योगदान और समाज सेवा के लिए यह सम्मान दिया गया है। जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जो काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। इस तस्वीर में रवीना टंडन को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से पद्मश्री अवॉर्ड लेते हुए देखा जा सकता है।

आपको बता दें कि यह अवॉर्ड समारोह बुधवार को दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में हुआ, जिसमें रवीना टंडन को पद्मश्री अवॉर्ड से नवाजा गया। सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि रवीना टंडन साड़ी पहनकर ट्रेडिशनल लुक में पहुंची हैं। उन्होंने गोल्डन साड़ी कैरी की थी।

अभिनेत्री को यह अवॉर्ड भारतीय सिनेमा में योगदान और उनके परोपकारी काम के लिए दिया गया है। एक्ट्रेस के लुक की बात करें तो रवीना टंडन ने अपना लुक ग्लोसी मेकअप, कानों में बड़े झुमके और माथे पर छोटी सी बिंदी लगाकर कंप्लीट किया है। वही सामने आई इन तस्वीरों में से एक में देखा जा सकता है कि रवीना टंडन देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को भी नमस्कार करते हुए दिखाई दे रही हैं।

रवीना टंडन की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। इस सम्मान को पाकर एक्ट्रेस बेहद खुश हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि जब रवीना टंडन अवॉर्ड ले रही थीं, तो उस दौरान उनकी खुशी देखते ही बन रही है।

आपको बता दें कि हिंदी सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेत्री रवीना टंडन के अलावा “नाटू नाटू” गाने के लिए म्यूजिक कंपोजर एमएम कीरवानी को भी पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। सामने आई इन तस्वीरों में एमएम कीरवानी को ब्लैक कलर के कुर्ते पायजामे में अवॉर्ड लेते हुए देखा जा सकता है।

महिला सशक्तिकरण के लिए काम कर रही हैं रवीना टंडन

आपको बता दें कि रवीना टंडन पिछले तीन दशक से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं और वह अपने फिल्मी करियर में 100 से भी अधिक फिल्मों में काम कर चुकी हैं। रवीना टंडन फिल्मों के अलावा सामाजिक कामों में भी काफी सक्रिय हैं। वह बच्चों के अधिकार, महिला सशक्तिकरण और शिक्षा जैसे सामाजिक मुद्दों में सक्रिय रूप से शामिल रही हैं। वह “रवीना टंडन फाउंडेशन” की संस्थापक भी हैं, जो मुख्य धारा से वंचित बच्चों को शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा देने का कार्य करती है।

वहीं अगर हम रवीना टंडन (Raveena Tandon) के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म “केजीएफ चैप्टर 2” में नजर आ चुकी हैं। अब रवीना टंडन बहुत ही जल्द रोमांटिक कॉमेडी फिल्म “घुड़चढ़ी” में नजर आने वाली हैं, इस फिल्म में वह संजय दत्त के साथ स्क्रीन शेयर करती हुई दिखेंगी।