बिग बी के बाद कोरोना की चपेट में आए एक्टर व सांसद रवि किशन के पीए, अस्पताल में किया भर्ती
कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता चला जा रहा है. हाल ही में अमिताभ बच्चन समेत अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. इसके साथ ही अनुपम खेर की माँ और उनके भाई के परिवार को भी इस वायरस ने संक्रमित कर दिया था. वहीं अब गोरखपुर सांसद व एक्टर रवि किशन के पीए को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है. बता दें कि पीए गुड्डू पांडे उनका दिल्ली पार्लियामेंट का कामकाज संभाल रहे थे.
मिली जानकारी के अनुसार गुड्डू पांडे को फिलहाल अस्पताल में भर्ती किया गया है. सांसद व अभिनेता रवि किशन के प्रवक्ता रंजन सिन्हा ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गुड्डू पीए रवि किशन का दिल्ली पार्लियामेंट का काम देखते हैं. उन्होंने कहा कि गुड्डू पिछले कुछ दिनों से असहज महसूस कर रहे थे, जिसके बाद जांच करवाने के बाद उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई.
वहीं गुड्डू पांडे को अब आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. सांसद रवि किशन के फैन्स उनके पीए के ठीक होने की कामनाएं कर रहे हैं. इस बारे में रवि किशन ने जनता और फैन्स से अपील करते हुए कहा कि वायरस की स्तिथि को गंभीरता से देखा जाए और सामाजिक दूरी जैसे नियमों की पालना करें क्योंकि ऐसा करके ही हम सुरक्षित रह सकते हैं.
बीते दिन टीवी के मशहूर एक्टर पार्थ समथान को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया. पार्थ एकता कपूर के शो ‘कसौटी ज़िन्दगी के’ में लीड एक्टर हैं जोकि अनुराग बासु का किरदार निभा रहे हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की. उन्होंने लिखा था कि, “मैं कोरोना पॉजिटव पाया गया हूँ. मुझे कुछ दिनों से अच्छा फील नही हो रहा था जिसके बाद मैंने अपना टेस्ट करवाया तो कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई. मैने हाई ऑथोरिटीज़ को बता दिया है. मुझे होम क्वारंटाइन किया गया है. मेरी आपसे अपील है कि जो भी लोग पिछले कुछ दिनों से मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपनी जांच करवा लें.” पार्थ के संक्रमित मिलने के बाद निक्सन स्टूडियो को भी सील कर दिया गया है और शूटिंग्स को भी फिलहाल के लिए टाल दिया गया है.
बता दें कि कोरोना वायरस देशभर में कोहराम मचा रहा है. दिन प्रतिदिन इसके मामले बढ़ते चले जा रहे हैं. अब टीवी और फ़िल्म इंडस्ट्री को भी वायरस अपनी लपेट में ले रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार अभी तक एक दर्जन टीवी व फ़िल्म इंडस्ट्री एक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनमे से कुछ को अस्पताल भर्ती किया गया है तो वहीं अन्य को होम क्वारंटाइन किया गया है.