बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा के घर पहुंचा कोरोना वायरस, बीएमसी ने सील किया बंगला

देशभर में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन के आंकड़ों के अनुसार दिन प्रतिदिन देश में संक्रमित मरीजों की संख्या में इज़ाफा हो रहा है. वहीँ अब यह वायरस बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी दस्तक दे चुका है. शनिवार रत अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के कोरोन पॉजिटिव मिलने के बाद अब एक्ट्रेस रेखा के घर भी यह वायरस पहुँच चुका है.

बीते दिन रेखा के घर के बाहर बीएमसी का एक नोटिस पाया गया. आपकी जानकारी के लिए बता एं कि बीएमसी टीम यह नोटिस किसी व्यक्ति के घर तभी लगाती है, जब उस घर में कोई व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिलता है. ऐसे में रेखा को लेकर फैन्स में काफी हलहल देखि गई. उनके घर के बाहर लगे नोटिस को देख कर उनके फैन्स व करीबी बुरी तरह से परेशान हो गए.

गौरतलब है कि ब्यूटी क्वीन रेखा एकदम सुरक्षित व ठीक हैं. दरअसल, उनके सुरक्षा गार्ड को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है जिसके चलते उनके बंगले के बाहर बीएमसी का नोटिस लगाया गया है. सुरक्षाकर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद रेखा के सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए थे लेकिन अब उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है. बता दें कि रेखा मुंबई के बैंडस्टैंड इलाके के ‘सी स्प्रिंग’ बंगले में रहती हैं. वहां उनकी सुरक्षा के लिए हमेशा दो सुरक्षा गार्ड्स तैनात रहते हैं. जिनमे से एक गार्ड की कोरोना रिपोर्ट अब पॉजिटिव आई है.

ख़बरों के मुताबिक रेखा के इस गार्ड का इलाज अब बांद्रा के बीकेसी स्तिथ कोविड फैसिलिटी में किया जा रहा है. ऐसे में सुरक्षा कर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के कारण बीएमसी ने उनके बंगले को सील करके बाहर नोटिस लगा दिया है. वहीँ बंगले को पूरी तरह से सैनिटाइज भी कर दिया गया है. इस मामले में अब तक रेखा ने किसी तरह का कोई बयान जारी नहीं किया है.

कोरोना के कहर से आम जनता ही नहीं बॉलीवुड इंडस्ट्री के कईं कलाकार प्रभावित हुए हैं. जून महीने में आमिर खाने के घर काम कर रहे 7 स्टाफ मेम्बर्स को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. वहीँ जोया मोरनी, किरण कुमार, शजा मोरानी, आदि सितारे इस वायरस के हत्थे चढ़ चुके हैं. वहीँ कुछ सेलेबस ने इस वायरस को हरा कर जिंदगी की जंग जीत ली है. सदी के महनायक अमिताभ बच्चन भी खुद को इस वायरस से बचाने में फेल हो गए हैं. उनका इलाज फ़िलहाल मुंबई के नानावती अस्पताल में चल रहा है औरे वह जल्दी रिकवर भी कर रहे हैं.