63 की उम्र में भी कटरीना, करीना जैसी हीरोइनों को टक्कर दे रही है रेखा, न्यू लुक से लगा दी आग, देखे तस्वीरें
कहते हैं उम्र सिर्फ एक नंबर होती हैं. यदि आप अपना अच्छे से ख्याल रखो और हमेशा फिट रहो तो आपके चेहरे की चमक और आपकी पर्सनालिटी अच्छे अच्छे जवान लोगो को पीछे छोड़ सकती हैं. वैसे कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो उम्र बढ़ने के साथ साथ और भी हसीन होते जाते हैं. ऐसी ही एक शख्स हैं बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा रेखा.
रेखा आज बॉलीवुड में बहुत बड़ा नाम हैं. वैसे तो रेखा 70 और 80 के दशक में सबसे अधिक पॉपुलर रही लेकिन बाद में उम्र ढलने के बाद कम फिल्मे करने पर भी उनकी पॉपुलैरिटी में कोई कमी नहीं आई. वैसे देखा जाए तो रेखा की उम्र सिर्फ नंबरों में ही ढल रही हैं. ऐसे तो वो जब भी किसी अवार्ड फंक्शन में दिखाई देती हैं तो उनकी सुन्दरता के आगे कई बड़ी बड़ी हिरोइन्स फ़ैल हो जाती हैं.
अब हाल ही में बैंकॉक में हुए आईफा अवॉर्ड 2018 को ही ले लीजिए. इस अवार्ड फंक्शन में रेखा ने स्टेज पर ऐसी शानदार डांस परफॉरमेंस दी कि हर कोई उनका कायल हो गया. इस दौरान रेखा सलाम-ए-इश्क मेरी जां…, प्यार किया कोई चोरी नहीं की… और थारे रहिए ओ बांके यार…जैसे सदाबहार गानों पर नाचती नज़र आई थी. रेखा करीब 20 साल बाद आईफा के स्टेज पर परफॉर्मेंस दे रही थी लेकिन जब वे आई तो उन्होंने वहां आग लगा दी. इस दौरान रेखा स्टेज पर 63 की उम्र में भी 25 बरस की लग रही थी.
हालाँकि स्टेज पर अपनी डांस परफॉर्मेंस से सबको हैरान करने के बाद उन्होंने बैंकॉक से भारत लौटने पर एक बार फिर सबको चौका दिया. दरअसल बैंकॉक से भारत आने पर मुंबई एयरपोर्ट पर रेखा को एक बहुत ही खतरनाक लुक में देखा गया. दरअसल इस दौरान रेखा का लुक इतना ज्यादा बोल्ड और स्टाइलिश था कि वो कटरीना, करीना, सोनम जैसी टॉप की हीरोइनों को टक्कर दे रही थी.
अपने इस न्यू लुक में रेखा ने व्हाइट कलर का कोट और हैरम स्टाइल पैंट पहन रखी थी. उनके हाथ सफ़ेद रंग का पर्स था. साथ ही सिर पर उन्होंने सफ़ेद रंग का दुपट्टा स्टाइल के साथ बाँध रखा था. इस पुरे लुक पर चार चाँद लगा रही थी उनके होठों पर लगी लाल रंग की लिपस्टिक. उनके लुक को देखकर हमें फिल्म ‘खून भरी मांग’ की याद आ गई.
रेखा का ये बोल्ड लुक इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं. जहाँ एक तरफ लोग रेखा के इस न्यू लुक की तारीफ़ कर रहे हैं तो वहीँ कुछ ऐसे भी हैं जो इसे बेतुका और वाहियात बोलकर मजाक उड़ा रहे हैं. वैसे आपको ये लुक पसंद आया या नहीं ये तो आपके ऊपर हैं लेकिन एक बात तो सभी को माननी पड़ेगी कि रेख जी आज 63 साल की उम्र में भी कई जवान और टॉप की अभिनेत्रियों को खूबसूरती के मामले में टक्कर देती हैं.
रेखा का ड्रेसिंग सेन्स, स्टाइल, बात करने का तरीका और अदाएं आज भी लोगो का दिल तेज़ी से धड़का देता है. वैसे आपको रेखा का ये नया लुक कैसा लगा? अपने जवाब हमें कमेन्ट सेक्शन में देना मत भूलिएगा.