बेटी के बेडरूम में माँ ने लगाया कैमरा जिसमे कुछ ऐसा दिखा की रूह कांप गई

आज की हमारी यह पोस्ट अमेरिका के मिसिसिपी राज्य के एक छोटे से शहर में रहने वाली एक महिला एश्ले लिमेय से जुडी है| जो कि अपने पति और चार बच्चों के साथ रहती थी| एश्ले अपने बच्चों से काफी परेशान रहती थी क्योंकि वो दिन भर बहुत उधम मचाते थे| इन सब के साथ ही उसकी जो चौथी बेटी जो सिर्फ 4 साल की थी उसको दौरे पड़ने की भी बड़ी गंभीर समस्या थी जिसपर बारीकी से नजर रखना जरूरी था|

.

एश्ले की बात करें तो वह एक अस्पताल में शाम की शिफ्ट में रिसर्चर हैं और ऐसे में रात के वक्त वो अपनी बेटी पर नजर नहीं रख सकतीं| उनके पति भी यह कर थे लेकिन इससे वह संतुष्ट नहीं थी| ऐसे में उन्होंने ब्लैक फ्राइडे की सेल से एक कैमरा लेकर बेटी के रूम में लगाने की सोची जिससे वह बेफिक्र हो पायें| एश्ले ने “रिंग सिक्योरिटी सिस्टम” के कैमरों और प्रोडक्ट्स पर अच्छा डिस्काउंट देखा और एक कैमरा खरीद कर घर में लगवा लिया|

लेकिन कुछ दिनों बाद कुछ और ज्यादा अजीब हुआ| 4 दिसम्बर की तारीख थी जब उसकी 8 साल की बेटी अलीशा अपनी बहन के साथ बेडरूम में थी| उन्हें कुछ आवाजें सुनाई देने लगीं जिससे देखने अलीशा रूम में आ गयी| और अंदर आकर उसने कुछ ऐसी आवाजें सुनी जिनसे वो काफी डर गयी|

तभी अचानक उन्हें एक अनजान आदमी की आवाज़ आई – “हैलो,” । इसके बाद तो अलीशा पूरी हैरत में पड़ गयी क्यूंकि वह आवाज़ उसने पहले कभी नहीं सुनी थी| ऐसे में उसने सभी खिलौने और चीज़े हटाकर देखने की कोशिश की के आखिर कहा से आवाज़ आ रही थी| लेकिन कुछ न मिलने के कारण वह बहुत ज्यादा डर गयी| वह अनजान आवाज़ फिर अचानक चिल्लाने लगी और अजीब बातें करने लगी| ऐसे में जब अलीशा से रहा नहीं गया तो वह भी झल्लाकर बोली, “क्या बोल रहे हो? मुझे सुने नहीं दे रहा है|”

फिर नजाने कैसे कैमरे से किसी डरावनी फिल्म के गाने की धुन बजने लगी। अलीशा ऐसे में खुद को सम्भाल नहीं पाई| उसके कमरे का जो कैमरा था वो हैक हो चुका था| ऐसे में हैकर ने अलीशा से कहा के वो अपनी मम्मी का मज़ाक बनाये और उन्हें गालियाँ दे|” अलीशा इस सब को बर्दाश्त नहीं कर पाई और रोने लगी जिसके बाद कैमरे से आवाज आई: “अरे, बेटी, घबराओ मत मुझसे बात करो!”

आखिर हैकर क्या चाहता है ऐसा एश्ले ने सोचने की कोशिश की: “यह मुझे केवल एक संयोग नहीं लगता| हो सकता है के वह मेरी चार बेटियाँ का विश्वास पाना चाह रहा हो।” आखिर उन्होंने बेडरूम से उस कैमरा को हटा दिया पर उन्हें अब भी शक था के हैकर के पास कोई और चीज़ भी हो सकती है| लिहाज़ा उन्होंने रिंग कंपनी को मेल किया| रिंग कंपनी ने आखिर ईमेल के जवाब दिया जिसमे स्वीकार किया के उन्होंने “अलग-अलग” गतिविधियाँ देखी हैं।

कंपनी के आदमी ने माफ़ी मांगने के बजाए अपने कैमरे पर मजबूत पासवर्ड न लगाने के लिए आश्ले को ही कहा| एश्ले को लग रहा था के कंपनी उसे बेवकूफ बना रही है इसलिए उसे काफी गुस्सा आ रहा था| इसी कारण उसने कंपनी को फोन पर ही चिल्लाकर जवाब देते हुए कहा के आपका जवाब बिलकुल नानसेंसे है| अंत में, लिखित जवाब देते हुए कम्पनी ने उनसे माफ़ी मांगी|

इस परिवार के लिए उस दिन को भूल पाना इतना सरल भी नहीं है| बच्चे तो ख़ास कर इसे नहीं भूल पायंगे। ऐसे में हमे इससे सीखना चाहिए के नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते वक्त इसकी पूरी जानकारी रखे|