ये है अभिनेता अक्षय कुमार की साली साहिबा, 17 सालों पहले शादी रचा कर हो गयी थीं गायब, ऐसे आई सामने

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अक्षय कुमार के नाम से तो आज हर कोई वाकिफ है| इनकी पहचान बताने की हमे कोई जरूरत नहीं है| अक्षय कुमार आज अपनी एक्टिंग और टैलेंट के दम पर करोड़ो लोगों को अपना फैन बना चुके हैं| बॉलीवुड की बात करें तो इन्हें खिलाडी भैया के नाम से भी जाना जाता है| अपने बॉलीवुड करियर में इन्होने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मे दी हैं| बता दे के इनकी शादी ट्विंकल खन्ना से हुई है| अगर ट्विंकल खन्ना की बात करें तो वो सदी के महानायक राजेश खन्ना की बेटी हैं|

राजेश खन्ना और पत्नी डिंपल कपाडिया जी की ट्विंकल खन्ना के अलावा एक और बेटी भी है जिनका नाम रिंकी खन्ना है| जो के अक्षय कुमारी की साल भी लगती है| हालाँकि वो मीडिया और लाइमलाइट से आज काफी दूर हैं| रिंकी की बात करें तो इन्होने महज 17 सालों की उम्र में करियर की शुरुआत की थी जो के 4 सालों तक चला| इन्होने इस दौरान 9 फिल्मों में अभिनय किया| आज हम आपको अक्षय कुमार की साली साहिबा से जुडी कुछ बातें बताने जा रहे हैं के आखिर इस वक्त वो कहा है और अब वो क्या कर रही हैं|

जैसा के हमने आपको पहले ही बताया के रिंकी का बॉलीवुड करियर उतना अच्छा नहीं रहा| इसलिए ऐसे में उन्होंने बॉलीवुड को छोडकर जिंदगी में आगे बढने की ठान ली| आज की बात करें तो रिंकी ने समीप सरन नाम के एक बिजनेसमैन के साथ शादी कर अपना घर बसा लिया है और अब वो अपनी इस शादी से काफी खुश भी है| अब उनके मन में बॉलीवुड में दोबारा कदम रखने या फिल्मों की दुनिया में आने की कोई इच्छा भी नहीं है| बता दें के अब इन्होने बॉलीवुड से खुद को पूरी तरह दूर कर लंदन में अपना घर बसा लिया है|

.

इन्होने 2004 में एक बेटी को भी जन्म दिया है जिसका नाम अनामिका है और अभी हाल ही में 2013 में इनका एक बेटा भी हुआ हुआ है| पर इन सब खबरों को न वो खुद कभी शेयर करती है और न ही अपनी पर्सनल लाइफ को वो मीडिया के सामने रखती हैं| बता दें के सोशल मीडिया एकाउंट्स पर भी रिंकी काफी हद तक एक्टिव नहीं रहती हैं| ये सारी अपडेट्स उनकी बहन ट्विंकल खन्ना द्वारा मीडिया में आ जाती हैं|

अगर बात करें रिंकी के बॉलीवुड के करियर की तो इसकी शुरुआत उन्होंने वर्ष 1999 में ‘ प्यार में कभी कभी ’ नाम की एक फिल्म से की थी जो के काफी सफल भी रही थी| उनका ये पहला डेब्यू भ था जिसमे उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू का जी सिने अवार्ड भी मिला था| लेकिन इसके बाद इनके करियर ने अजीब मोड़ ले लिए और अचानक ये अभिनय की दुनिया से काफी दूर हो गयीं|

बता दें साल 2003 में रिंकी ने अपने करियर की लगभग अंतिम फिल्म की थी जिसका नाम था चमेली| ये फिल्म उतनी अच्छी नहीं हो पाई जिसकी वजह से रिंकी ने कुछ और ही सोच लिया| और उन्होंने फिल्मों से अपना नाता खत्म कर लिया|