जिस अभिनेत्री के साथ कभी रोमांस किये थे सलमान खान अब उन्हीं की बेटी के साथ भी करेंगे रोमांस ,नाम जानकर उड़ जायेंगे आपके भी होश
सलमान खान आज के तारीख में बॉलीवुड के एक ऐसे अभिनेता बन चुके हैं जिनकी फिल्मे भले ही कमाल करे या नहीं लेकिन इनका स्टारडम ज़रूर कमाल कर जाता हैं। सलमान खान बॉलीवुड के अकेले वो अभिनेता हैं जिनके स्टारडम के पीछे ही पब्लिक सिनेमाघरों तक पहुंच जाती हैं। हाल ही में मिले सलमान की फिल्म रेस 3 को मिले बुरे रिव्यूज़ के बाद भी फिल्म ने केवल सलमान के स्टारडम के चलते ही 170 करोड़ से ज़्यादा की कमाई कर ली है।
सलमान के बारे में यह भी कहा जाता है की सलमान बॉलीवुड के के ऐसे अभिनेता के रूप में भी शुमार है जो बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अभिनेत्रियों को भी लांच करते है और जो भी नयी अभिनेत्री सलमान के साथ फिल्म में डेब्यू कर ले समझलो उसकी किस्मत के सितारे को चमकना तो तय ही है |इसका कई उदाहरण हमारे सामने आ भी चूका है अब तक सलमान में बॉलीवुड में कई अभिनेत्रियों को लांच किया है जो आज बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार हो चुकी है जिसका एक सबसे अच्छा उदहारण है कैटरिना कैफ जिन्हें ठीक ढंग से हिंदी बोलने भी नहीं आती थी आज वो बॉलीवुड की एक मशहूर अदाकारा बन चुकी है |
वही इन दिनों सोशल मीडिया पर अभिनेत्री भाग्यश्री की बेटी की तस्वीरें वायरल हो रही है। जी हां, फिल्म मैने प्यार किया तो आपको याद ही होगी जो सलमान और अभिनेत्री भाग्यश्री दोनों की ही डेब्यू फिल्म थी और इसी फिल्म से भाग्यश्री की किस्मत का फैसला हुआ था। भाग्यश्री की किस्मत इस फिल्म से चमक गई थी। यह फिल्म उनकी पहली ही फिल्म थी, जिसकों लेकर उन्हें अवार्ड भी दिया गया था। इस फिल्म ने भाग्यश्री को रातो रात स्टार बना दिया था, लेकिन इस फिल्म के बाद भाग्यश्री बॉलीवुड से गायब हो गई थी जबकि सलमान बॉलीवुड के एक सुपरस्टार बन गये |
भाग्यश्री को इस फिल्म में देखकर लोग हैरान हो गये थे, क्योंकि भाग्यश्री की सुंदरता के सामने कई अभिनेत्रियों की फीकी पड़ गई थी। भाग्यश्री की सुंदरता को देखने के बाद तो हर कोई इनका दीवाना हो गया था। फिल्म मैने प्यार किया के बाद भाग्यश्री कई फिल्मों में नजर आई, लेकिन उनकी किस्मत का सितारा वहीं खत्म हो गया और वो अब बॉलीवुड से दूर हो चुकी हैं, जिसके बाद अब उनकी बेटी उन्ही की तरह धमाल मचाने के लिए तैयार हो चुकी है।
आपको बता दे अभिनेत्री भाग्यश्री की बेटी अवंतिका 22 साल की हैं, जिन्होंने लंदन से अपनी पूरी पढ़ाई की हैं। वहीँ अवंतिका भी और स्टार किड्स की ही तरह इंस्टाग्राम में काफी लोकप्रिय हैं, और देखने में भी बेहद खुबसूरत बिलकुल अपनी माँ की जैसी |अवंतिका को देखकर बद ऐसा ही लगता है कि जैसे भाग्यश्री वापस लौंट आई है। बता दे भाग्य श्री की बेटी भी अपनी माँ की ही तरह फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमाना चाहती हैं।