कभी महाभारत में निभाया था अर्जुन का शानदार किरदार लेकिन आज है ऐसा जीवन जीने पर मजबूर ,देखें तस्वीरे
जब टीवी लोगों के घरों तक पहुंच रहा था, जब दूरदर्शन लोगों के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं था तो लोगों ने महाभारत और रामायण का चित्रण अपने घरों के टीवी पर देखा। जिसकी छाप आज तक लोगों के जहन में जस की तस बनी हुई है। इस जादुई दौर में महाभारत और रामायण के प्रसारण के वक्त सड़कों पर सन्नाटा पसर जाया करता था। 25 साल पहले इन कार्यक्रमों जैसा क्रेज आज तक किसी भी कार्यक्रम के लिए नहीं हुआ।
इन कार्यक्रमों में देवी-देवताओं का किरदार निभाने वाले अभिनेताओं की जिंदगी भी बदल गई। लोग इन्हें जहां भी देखते थे वहां उन्हें भगवान की तरह सम्मान दिया करते थे। लेकिन धीरे धीरे वक्त के साथ दूरदर्शन की वो चकाचौंध गायब होती चली गई। तमाम चैनलों के दौर में लोग न सिर्फ महाभारत को भूलने लगे बल्कि उन कलाकारों की जिंदगी भी गुमनामी के अंधेरे में डूबती चली गई, जिन्हें कभी लोगों ने पूजा था।
आज हम आपको एक ऐसे ही एक धार्मिक सीरियल श्री कृष्ण के एक कलाकार के बारे में बताने वाले है जो समय के साथ काफी बदल चुके है और आज आप उन्हें देखकर पहचान भी नहीं पाएंगे |आपको बता दे की टीवी सीरियल ‘श्रीकृष्ण’ ने लोगो के दिल पर राज किया था और इस टीवी सीरियल ‘के जितने भी कलाकार थे वे सब लोगो के बीच काफी लोकप्रिय थे और लोगो ने उन्हें बहुत पसंद किया था लेकिन उस सीरियल में आज हम जिसकी बात करने जा रहे है वो अर्जुन की भूमिका निभा चुके अभिनेता जो की 24 साल बाद कुछ ऐसे नजर आते हैं |
आपको बता दे श्री कृष्ण में अर्जुन का किरदार जिस कलकार ने निभाया था उनका नाम है संदीप मोहन और इस धरावाहिक से इनकी पहचान बन गयी थी लोग इनके नाम से ज्यादा इनके किरदार से जानने लगे |बता दे संदीप मोहन का अर्जुन के किरदार ने साल 1993 से 1996 तक इस टीवी सीरियल ने तहलका माचा दिया था। अपनी दमदार एक्टिंग की बदौलत इन्होंने लोगों को अपनी को अपना दिवाना बना लिया था, इन्हें उस समय बच्चा बच्चा जानता था, इनकी एक्टिंग को हर कोई पसंद करता था।
श्री कृष्ण के अलावा भी संदीप मोहन ने यूं तो कई सीरियल में काम कर चुके हैं, लेकिन उन सबमे सबसे ज्यादा लोकप्रियता इन्हें महाभारत और श्रीकृष्ण से ही मिली क्योंकि इस धारावाहिक में इन्होने अर्जुन का किरदार बखूबी निभाया था जिसे दर्शकों ने काफी सराहा था |आपको बता दें कि ये शो ‘सिया के राम’ में भी काम कर चुके हैं, लेकिन इनको इतनी पहचान नहीं मिल पाई जितनी 25 सालों पहले मिली थी। 25 साल पहले इन्होंने लोगों के दिलों में जमकर राज किया।
संदीप मोहन के अगर शुरुआती करियर की बात करें तो इनके करियर की शुरूआत अच्छी नहीं मानी जा सकती है, क्योंकि इन्होंने अपनी करियर में कई मोड़ देखे हैं।बता दे संदीप ने अपने जीवन में काफी संघर्ष किया है और अपने करियर की शुरूआत करते ही ये बेरोजगार हो गये. साथ ही इन्होंने तुरंत ही शादी भी कर ली थी, जिसके बाद ये एक बार फिर से बेरोजगार हो गये। बता दें कि संदीप अपनी एक्टिंग की वजह से जाने जाते थे लेकिन इन 25 सालों में इनमे इतना ज्यादा बदलाव आ गया है की इन्हें अब पहचान पाना थोडा मुश्किल हो गया है |