आयशा टाकिया का बेटा क्यूटनेस में नहीं है अपनी माँ से कम, तस्वीरे देखते ही दीवाने हो जायेंगे…
बॉलीवुड एक्ट्रेस आयशा टाकिया कभी बॉलीवुड का जाना माना नाम था, इन्होंने बॉलीवुड में बहुत सी फिल्मों में काम किया था. एक वक्त ऐसा था देश में शायद कोई ही ऐसा लड़का होगा जो कि आशिया का दीवाना ना हो, इनकी खूबसूरत व क्यूट अदाओं ने सबको अपना दीवाना बना दिया था, परंतु फिलहाल आज हम बात करेंगे कि इस समय आयशा क्या कर रही हैं ओर इनकी पति व इनके क्यूट से बेटे के बारे में जो कि क्यूटनेस में करीना के तेमूर से कम नहीं नजर आता है |
इस नेता के बेटे से हुई है शादी
बता दें कि आयशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, यह लगातार अपने व अपने बेटे की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं, इनके बेटे का नाम मिखाइल है जो कि दिखने में बेहद ही क्यूट हैं, जानकारी के लिए आपको बता दें कि आयशा ने 2009 में समाजवादी पार्टी नेता अबू आजमी के बटे फरहान आजमी के साथ शादी करके घर बसा लिया था.
महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के प्रमुख नेता अबू आजमी के बेटे फरहान आजमी से शादी करने वाली आयशा ने कहा कि वह खुद को बदलने और समझने के लिए कुछ समय चाहती थीं. आयशा के अनुसार, “यह मेरे जीवन का एक अलग समय रहा.. विकास का, बदलाव का और मैं कौन हूं, को समझने का.
अभिनेत्री ने कहा कि शादी करना, एक बच्चा होना, घूमना, अलग तरह का कार्य करना वगैरह ने मुझे जीवन के एक अलग तरह के पहलू के बारे में सिखाया है कि मैं कौन थी या मैंने जीवन में क्या पाया. फिलहाल अब हम आपको दिखा दे कि इनके क्यूट से बेटे की तस्वीरें जो कि अब 4 साल के हो गये है, हम इनकी कुछ चुनिंदा तस्वीरें लेकर आए है,जो कि दिखने ंमे आयशा की ही तरह खूबसूरत है
शादी करने के बाद आयशा फिल्मों से दूर चली गई थी, जिससे इनके फैन्स को काफी निराशा हुई थी. बता दें कि इन्होंने बॉलीवुड में फिल्मों के शुरुआत अजय देवगन की फिल्म टार्ज़न द वण्डर कार से की थी.इस फिल्म के लिए इनको फ़िल्मफ़ेयर महिला प्रथम अभिनय खिताब भी प्राप्त हो चुका है.
आयशी टाकिया की सबसे जानी मानी फिल्म वांटेड थी जिसके हीरो बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान थे, इन्होंने अपने जीवन में एक से एक बड़े सुपस्टार के साथ काम किया था, परंतु यह शादी के बाद फिल्मों से दूर हो गई थी,
बताते चलें कि, आयशा टाकिया ने उनकी आने वाली फिल्म ‘बोरिवली का ब्रूस ली’ की शूटिंग 70 प्रतिशत पूरी कर ली है आखिरी बार फिल्म आपके लिए तुम (2013) में बड़े पर्दे पर नजर आईं आयशा ‘बोरिवली का ब्रूस ली’ के साथ फिल्मी पर्दे पर वापसी कर रही हैं. फिल्म के बारे में आयशा ने एक साक्षात्कार में कहा, “बोरिवली का ब्रूस ली फिल्म की 70 प्रतिशत पूरी हो गई है.
यह बहुत ‘क्यूट’ फिल्म है, जैसा कि इसका नाम है. यह एक मनोरंजक फिल्म है, जिसमें कुंग फू भी शामिल है. इसका विषय काफी दिलचस्प है. फिल्मों में वापसी के लिए यह बहुत अच्छी फिल्म है और मैं इसे लेकर रोमांचित हूं.”
.