लड़कियों को Hy,Hello के मैसेज ना भेजकर, बल्कि भेजे ये मेसेज वह खुद करेगी आपको रातभर अनगिनत मैसेज

प्यार एक एेसा अहसास है, जिसमें इंसान बहता ही चला जाता है और अगर आपको भी किसी से प्यार हो गया है तो आपके साथ भी ऐसा जरुर होता होगा की आपको हर समय अपने प्यार का ही ख्याल आता होगा दिन रात अपने ही प्यार के बारे में सोचते रहते होंगे और जब  भी आपके पार्टनर से आपकी बात होती है तब आप यही चाहते होंगे की ये पल यही रुक जाये और आप ऐसे ही अपने पार्टनर से बात करते रहे |ऐसे में अगर आप भी किसी लड़की को पसंद करते हैं तो उससे बात करने के लिए, खासकर जब आप दोनों साथ नहीं होते, टेक्स्ट मेसेजेज का ही इस्तेमाल करते है और टेक्स्ट मेसेजेस  इसके लिए सबसे बेहतर विकल्प भी साबित होता है क्योंकि  इसकी सबसे खास बात यह होती है कि इसमें आप उन बातों को भी आसानी से कह जाते हैं जो आप सामने से या फिर फोन पर कहने में हिचकिचाते है |

अक्सर देखा गया है की  लोग अपने पार्टनर से बाते शुरु करने के लिए आप उसे  Hy,hello  का ही मैसेज भेजते हैं जो की लड़कियों को काफी बोरिंग लगता है जिस वजह से अगर वो चाहती भी हो आपसे बात करना तो भी नहीं करती है और कुछ ही समय में गुड नाईट का मैसेज भेजकर बात  को ख़त्म कर देती है जिससे आपकी अपनी बात नहीं कर पाते तथा आपकी बात अधुरी रह जाती है।लेकिन  आज हम आपके लिए कुछ ऐसे  टिप्स  लेकर आये है जिन्हें अपनाने के बाद आप अपने पार्टनर से घंटों तक बात कर सकते हैं और आपकी लड़की भी आपमें ज्यादा इंटरेस्ट लेने लगेगी जिससे आप दोनों के बीच दूरियां कम होगी और प्यार की शुरुआत हो सकती है |

Hy,Hello की जगह इस्तेमाल किये जाने  वाले मेसेज पढने के लिए जाएँ अगले पेज पर :