सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’की ये एक्ट्रेस अब हो गई है ऐसी, तस्वीर देख पहचान नहीं पाएंगे आप
वैसे तो आप आए दिन टीवी जगत और बॉलीवुड की कई सारी खबरें सुनते रहते हैं। ये बात भी सच है कि आज के समय में टीवी कलाकारों की चर्चा भी कुछ कम नहीं रहती है। जी हां आपको बता दें कि टीवी के कलाकार की प्रसिद्धी कुछ ऐसी होती है की लोग इन्हें घर घर में जानने लगते हैं वहीं कई बार तो ऐसा भी होता है कि ये सितारे अचानक पब्लिक लाइफ से गायब हो जाते है और काफी लंबे समय बाद वो जब वापस आते हैं तो उनमें एक बड़ा बदलाव देखने को मिलता है। जिसे देखकर लोगों भी हैरान रहते हैं।
दरअसल आपको बता दें कि आज हम जिस एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं वो कुछ समय पहले काफी पॉपुलर थीं हर कोई उन्हें जानता था लेकिन अचानक वो इस दुनिया से गायब हो गई और फिर अब खबर आ रही है कि उन्होने शादी कर ली है और ये आजकल अपनी शादीशुदा ज़िन्दगी में व्यस्त है इसलिए छोटे पर्दे से इन्होने दूरी बना रखी है। जी हां बताते चलें कि आज हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे है वो है रुचा हसब्निस। इन्हें लोग साथ निभाना साथिया की राशी बेन के नाम से जानते है। रुचा हसब्निस एक भारतीय फ़िल्म अभिनेत्री हैं।
रुचा धारावाहिक “साथ निभाना साथिया” की राशि नामक मुख्य भूमिका निभा रहीं थी। मुंबई से वाणिज्य स्नातक होने के बाद, रुचा को अभिनय का असाइनमेंट मराठी धारावाहिक “चार चौघी” से से मिला। वर्तमान में रुचा “राशि” नामक मुख्या किरदार निभा रहीं हैं, इस किरदार के लिए उन्हें 2011 में स्टार प्लस की तरफ से सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से नवाज़ा गया है।
जानकारी के लिए बता दें कि इन्होने साल 2015 में अपने बचपन के दोस्त राहुल से शादी कर ली है और वह उनके साथ बेहद खुश है। इनके करीबी सूत्रों से पता चला है कि ये एक्ट्रेस अब फिर से एक्टिंग की दुनिया में आने की इच्छुक भी नहीं है। अपनी फैमिली के साथ टाइम बिताने के लिए उन्होंने कुछ महीने पहले शो छोड़ दिया था और अब उनका ऐक्टिंग के क्षेत्र में वापस आने का कोई इरादा नहीं है। रुचा कहती हैं, ‘मैंने अपना मन बना लिया है और अब ऐक्टिंग को जारी नहीं रखना चाहती हूं।
लेकिन, मैं डेस्टिनी में बिलीव करती हूं, तो यह भी नहीं कह सकती कि कभी ऐक्टिंग होगी ही नहीं।’ फिल्हाल रुचा अपने परिवार के साथ वक्त बिताने के लिए दो महीने पहले सीरियल ‘साथिया’ छोड़ दिया था। अब इनका ये सीरियल भी बंद भी हो चूका है। रुचा की शादी में विशाल सिंह, देवोलीन भट्टाचार्य, गिया मानेक, स्वाति शाह, भावनी पुरोहित, जैसे स्टार्स दिखाई दिए थे।
तीन दिन तक चलने वाले इस शादी समारोह में रुचा की शादी महाराष्ट्रीयन कल्चर के अनुसार सम्पन्न हुई। रुचा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपने फैन्स के लिए शादी की तस्वीरें शेयर की थी। रुचा ने बताया कि उनकी शादी में मराठी म्यूजिक और ट्रेडिशनल म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट बजाए गए। शादी में लाइव शहनाई का आयोजन किया गया था।