शनिदेव आज इस एक राशि की पलट रहे हैं किस्‍मत, बदल जाएगी इनकी पूरी दुनिया

आज शनिवार है, यानी की शनिदेव को पूजने का दिन। माना जाता है कि इंसान के हर अच्‍छे बुरे कार्य का फल शनिदेव ही देते हैं। आप सभी ने सुना होगा कि शनिदेव अगर किसी पर गुस्‍सा हो जाएं तो व्‍यक्‍ति को कई प्रकार से परेशिानियां हो सकती हैं। इसलिये लोग शनिदेव से काफी डरते हैं और उन्‍हें खुश करने के तरह – तरह के उपाय खोजते हैं। लेकिन वहीं अगर शनिदेव किसी पर दिल से खुश होते हैं, तो उस इंसान को हर क्षेत्र में सफलता मिलती है। ये तो हम सभी जानते हैं कि हर व्‍यक्ति के जीवन में सब दिन एक समान नहीं होता है और वहीं ये बात भी सच है कि इसकी वजह ज्‍योतिष शास्‍त्रों ने ग्रहों की चाल पर निर्धारित बताया है।

इतना ही नहीं कहा जाता है कि शनिदेव ऐसे देवता हैं जिनसे हर कोई कांपता है इन्‍हे न्‍याय का देवता भी कहा जाता है क्‍योंकि ये व्‍यक्ति को कर्म के अनुसार से दंड देते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी राशि के बारे में बताने जा रहे हैं जो वाकई में बेहद भाग्‍यशाली होते हैं जी हां आपको बता दें कि इस राशि के जातक बहुत भाग्यशाली होते हैं। इन जातकों के जीने का नजरिया बिल्कुल अलग होता है । यह लोग किसी के प्रति ईर्ष्या की भावना नहीं रखते हैं । इतना ही नहीं ये अपने परिवार और दोस्तों के साथ अच्छा समय बिताते हैं। इन जातकों पर शनिदेव की दया दृष्टि बनी रहने वाली है। जिससे इनकी सभी अधूरे और बिगड़े कार्य पूरे होने के योग बन रहे हैं।

जी हां हम बात कर रहे हैं मकर राशि की जिनकी किस्‍मत खुलने वाली है। क्‍योंकि ज्‍योतिष शास्‍त्रों का मानना है कि स्‍वयं शनिदेव इस राशि के जातकों पर अपनी कृपा बरसाने वाले हैं। इतना ही नहीं आपको बता दें कि आने वाले माह में इनकी किस्‍मत खुलने वाली है। वही आपको बता दें कि अगर इस राशि वाले जातक अपने कैरियर को लेकर चिंतित हैं तो उनकी चिंता इस महीने खत्‍म होने वाली है क्योंकि आपके लिए नौकरी या व्यवसाय से जुड़ी कोई बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है।

इतना ही नहीं जो लोग व्यवसाय में पैसा लगाए हुए हैं उनको पुराने धन के मिलने की संभावना है। इस राशि के जातकों के लिए वाहन चलाने में सावधानी बरतनी चाहिए। इन जातकों को भगवान शनि देव का पूजन करना चाहिए। जिससे इन पर भगवान शनिदेव की कृपा बनी रहे। ध्‍यान रहे कि काफी समय बाद खुद शनिदेव इस राशि वाले जातकों पर अपनी कृपा बरसाने जा रहे हैं इसलिए चिंता के दिन खतम हो गए और अब आपके जीवनम में खुशियां ही खुशियां आएगी। आप चाहे तो आज के दिन शनिदेव की पूजा करें अैर उन्‍हें नीले रंग के फूल अर्पित करें।

इसके साथ ही शनि मंत्र ऊँ शं शनैश्चराय नमः का रुद्राक्ष की माला से 108 बार जप करें। ऐसा हर शनिवार करें, जिससे आपके सिर से शनिदेव का साया हट जाए। शास्त्रो में शनि को अनेक नामों से सम्बोधित किया गया है, जैसे मन्दगामी, सूर्य-पुत्र, शनिश्चर और छायापुत्र आदि। शनि के नक्षत्र हैं,पुष्य,अनुराधा, और उत्तराभाद्रपद।