27 साल पहले बेटे ने छोड़ दी थी दुनिया, लेकिन धूमधाम से जन्मदिन मना रहे हैं शेखर सुमन, देखिए ये भावुक विडियो

हर किसी को अपने बच्चों से बेहद प्यार होता है. सभी चाहते हैं कि वो अपने बच्चों को हर खुशी दें. हालाँकि किसी की जिंदगी का कुछ पता नहीं होता और न ही हम कुछ कर सकते हैं. ईश्वर ही जन्म देता है ईश्वर ही जीवन लेता है. गौरतलब है कि संतान को खोने का गम माता-पिता को जीवन भर दुख देता है. इस दर्द को शब्दों में जाहिर नहीं कर सकते. जिस पर यह दुख आता है वही महसूस कर सकता है. दरअसल अपनी पहली संतान को खो देने का ऐसा ही दर्द फेमस एक्टर शेखर सुमन कई सालों से झेलते आ रहे हैं. अपने बड़े बेटे को 27 साल पहले खो देने वाले अभिनेता शेखर सुमन उसके जन्मदिन पर उसे बेहद मिस कर रहे हैं. वहीं दिवंगत बेटे आयुष का जन्म दिन मनाते हुए अभिनेता शेखर सुमन ने एक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया है जो हर किसी को इमोशनल कर रहा है.

दरअसल एक्टर शेखर सुमन ने ट्विटर पर जो वीडियो पोस्ट किया है, उसमें वह अपने दिवंगत बेटे आयुष का जन्म दिन मनाते हुए नजर रहे हैं. इसमें एक केक दिखाई दे रहा है जिस पर आयुष लिखा हुआ है और बगल में उसकी फोटो रखी हुई है. पीछे से गायत्री मंत्र के जपने की आवाजें सुनाई दे रही हैं. एक्टर शेखर सुमन की यह पोस्ट बेहद मार्मिक है जिसे देख कर किसी का भी दिल पसीज सकता है.

आपको बता दें कि वीडियो को पोस्ट करते समय एक्टर शेखर सुमन ने कैप्‍शन लिखा है, “अलका और मैंने अपने ऐंजल आयुष को खो दिया था जिसका जन्‍म 3 अप्रैल को हुआ था. हम उसे बहुत प्‍यार के साथ मिस कर रहे हैं. अपनी दुआओं में उसे याद रखिए. वो जहां भी हो भगवान उसे खुश रखे.” जानकारी के लिए बता दें, कि आयुष का जन्म 3 अप्रैल 1983 को हुआ था. लेकिन 1990 के आखिर में मालूम चल गया था कि आयुश को जन्म से ही दिल की बीमारी लगी हुई है. आयुष ने 4 साल तक इस बीमारी से संघर्ष किया था. परंतु 22 जून 1994 को 11 साल की उम्र में आयुष इस दुनिया को छोड़ कर चले गए. इस बात का एक्टर और एक्टर के परिवार को गहरा दुःख पहुँचा. वहीं अब 27 साल बीत गए है, लेकिन बेटे को खोने का गम शेखर सुमन के दिल में आज भी किसी कील की तरह चुभता रहता है.

गौरतलब है कि 2014 में शेखर सुमन ने एक निर्देशक के तौर पर पहली फिल्म ‘हार्टलेस’ बनाई थी जिसे उन्होने अपने बेटे आयुष की याद में समर्पित कर दिया था. इस फिल्म में शेखर सुमन और उनके छोटे बेटे अध्य्यन सुमन ने मुख्य भूमिका अदा की थी. इसके अलावा भी एक्टर शेखर सुमन ने कई फिल्मों में काम किया हुआ है. आपको बता दें कि एक्टर शेखर सुमन अपने बेटे की याद में ‘बाल चिकित्सा कार्डियोलॉजी’ हॉस्पिटल खुलवाना चाहते हैं. जिसका नाम वह ‘आयुश मेमोरियल हॉस्पिटल’ रखना चाहते हैं. इससे साफ पता चलता है कि एक्टर शेखर सुमन अपने बेटे को आज भी बेहद याद करते हैं. बेशक एक्टर शेखर सुमन का बेटा आज इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन अभिनेता के दिल में वह आज भी जिंदा है.