पत्रकार पोपट लाल की न सिर्फ शादी हुई है बल्कि तीन बच्चे भी हैं, मजेदार है लव स्टोरी

तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी पर आने वाला सबसे पुराना शो है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा ना सिर्फ टीवी पर सबसे पुराना शो है बल्कि उतना ही लोकप्रिय भी बना हुआ है। एक दशक से अधिक समय होने के बाद भी आज भी लोग इस शो को अपने परिवार के साथ बड़े चाव से देखते हैं। इस शो के साथ-साथ इस शो में आने वाला हर एक किरदार भी मशहूर है। इस शो के हर किरदार को दर्शकों द्वारा पसंद किया जाता है। फिर चाहे बात जेठालाल की हो या फिर अय्यर की। सभी किरदार अपनी अपनी अदाकारी के लिए मशहूर हैं। इसी शो में से एक और किरदार है जो शो में बेहद ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह किरदार हमेशा ही अपनी शादी के बारे में बात करता रहता है और शादी करने के लिए परेशान रहता है। हम बात कर रहे हैं तारक मेहता का उल्टा चश्मा में आने वाले पत्रकार पोपटलाल की।

पत्रकार पोपटलाल का असली नाम श्याम पाठक है। इस शो में पत्रकार पोपटलाल का किरदार अभिनेता श्याम पाठक निभा रहे हैं। पत्रकार पोपटलाल जोकि तारक मेहता में हमेशा ही अपनी शादी के लिए व्याकुल रहता है और हर बार उसकी शादी होते होते रह जाती है। श्याम पाठक ने अपनी दमदार एक्टिंग से पत्रकार पोपटलाल के किरदार को दर्शकों का फेवरेट बनाया हुआ है। शो के अंदर पत्रकार पोपटलाल हमेशा एक छाता लिए हुए रहता है और तूफान एक्सप्रेस नाम के अख़बार में काम करता है। पोपटलाल हमेशा ही दुनिया हिलाने की बात करता है लेकिन उसकी खुद की शादी नहीं हो पाती। वहीं अभिनेता श्याम पाठक की बात करें तो असल जीवन में उनकी ना सिर्फ शादी हुई है बल्कि पत्रकार पोपटलाल तीन बच्चों के पिता भी हैं। उनके दो बेटे पार्थ और शिवम व एक बेटी नियति भी है।

अभिनेता श्याम पाठक ने अपने घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर लव मैरिज की थी। श्याम पाठक का अपनी ही सहपाठी पर दिल आ गया था। उनकी लाइफ पार्टनर का नाम रेशमी है। उसके बाद उन्होंने अपने घर में जिद करी की वह शादी करेंगे तो सिर्फ उसी से करेंगे। लेकिन उनके घर वाले उनकी मर्जी के खिलाफ थे। ऐसे में घरवालों के मना करने के बाद भी श्याम पाठक पर आशिकी सवार थी। उन्होंने घर से भाग कर शादी करने का फैसला लिया। उस शादी को करने के बाद उनके घर वालों ने उन्हें अपनाने से मना कर दिया और उनसे बात बंद कर दी। लेकिन शादी के कुछ सालों बाद सब कुछ ठीक हो गया और उनके घर वालों ने भी उन्हें अपना लिया। श्याम पाठक और उनकी पत्नी रेशमी की लव स्टोरी की बात करें तो यह दोनों नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में सहपाठी थे।

आपको बता दें कि श्याम पाठक पिछले 14 सालों से तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो का हिस्सा है और वहां एक शो के लिए तकरीबन 60 हजार फीस लेते हैं। श्याम पाठक एक विदेशी फिल्म में भी नजर आ चुके हैं। जी हां, इस फिल्म में ‘तारक मेहता के पोपट लाल’ फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते नजर आए थे। खास बात ये है कि इस फिल्म में श्याम पाठक अनुपम खेर (Anupam Kher) के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखाई दिए थे। दरअसल, ये एक चाइनीज फिल्म है। फिल्म का नाम है- ‘लस्ट, कॉशन’ (Lust Caution)।