शेर, मगरमच्छों और साँप के बीच में फंसा यह लड़का, दिमाग की बत्ती जलाओ और बताओ कैसे बचेगा…
अक्सर लोग अपने आप का बखान करते है और कहते है की हमारा दिमाग तो सबसे तेज है किसी भी तरह की परेशानी क्यों ना हो वो अपने दिमाग का इस्तेमाल करके उसका हल निकाल ही लेंगे लेकिन शायद अक्सर ऐसे लोग ये भूल जाते है की कभी कभी सामने ऐसी ऐसी परेशानी आ ही जाती है जब हमारा दिमाग पूरी तरह से काम करना बंद कर देता और हमारे समझ में ये नहीं आता है की आखिर कौन सा रास्ता निकला जाये की हम उस परेशानी से निकल पाए |
यदि आप भी उन्ही लोगों में से है आप के लिए हम एक पहेली लेकर आये है जिसमे आप ये कल्पना कर लो की आप सच में इस तरह की परेशानी में फंस चुके हैं जिसमे की आप आप सांप, शेर और मगरमच्छों के बीच फंस गएँ है और आपके चारो तरफ मौत मंडरा रही है तो ऐसे में अब आप क्या करेंगे।चलिए हम आपको पूरा मामला बताते है जो नीचे लिखा हुआ है अब आपको करना ये है की नीचे दिए इस पूरे मामले को पढना है और फिर अपने दिमाग की बत्ती जलाकर इस सवाल का सही जवाब देना है |
चारों ओर मौत खड़ी
हम आपको यहाँ जो फोटो दिखा रहे हैं इस फोटो में आप देख सकते है की एक लड़का एक पेड़ पर लटका हुआ है। और पेड़ बीच से आधा कटा हुआ है जिसकी वजह से किसी भी वक्त वह लड़का नीचे गिर सकता है। ऐसे में वह अपने आप की बचाने का बहुत प्रयास कर रहा है, लेकिन उसके आस-पास इससे भी बड़ी मुश्किलें दिखाई दे रही है जैसे की जिस पेड़ के ऊपर जिधर से चढ़ा उतरा जाता है उस तरफ एक सांप बैठा हुआ है। और पेड़ के नीचे नदी है जिसमे एक तरफ पानी भरा है और उसमे दो मगरमच्छ है। वहीं पेड़ के जिस ओर सूखा है वहां पर शेर खड़ा है। अब जरा ये सोच कर बताओ की यह लड़का अपनी जान कैसे बचेगा। अब आप अपना दिमाग इस्तेमाल कीजिये क्योंकि लड़का जिस ओर जाएगा उस ओर उसकी जान खतरे में हैं। अब आप बताओं की अगर आप ऐसे हालातों में फंस जायेंगे तो क्या करेंगे |
अगर इस सवाल का जवाब देने के लिए आप अपने दिमाग पर ज्यादा जोर देने लगे है तो रुक जाइयेक्योंकि इसका जवाब इतना आसान नहीं है और हम आपको ये भी बता दे की इसके तीन जवाब हैं।