सोनम कपूर को हुई है ये बीमारी, खुद सोशल मीडिया पर किया खुलासा

बॉलीवुड में आपको एक से एक अभिनेत्रियां देखने को मिल जाएंगी जिनमें से कुछ अभिनेत्री ऐसी है जो खूब मशहूर हो चुकी हैं और इनकी फैन फॉलोविंग भी जबरदस्त है। दरअसल आज हम आपको एक ऐसी ही अभिनेत्री के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका नाम है सोनम कपूर। वैसे तो सोनम कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है यही वजह है कि लोग इनके बारे में छोटी से छोटी बात जान जाते हैं।

सोनम कपूर ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कुछ चीजें शेयर की, दरअसल सोनम ने अपने बारे में ऐसा खुलासा किया जिससे उनके फैंस परेशान हो गए। जी हां सोनम ने बताया कि उनके शरीर में आयोडीन की कमी है। उन्होंने ये बात इंस्टाग्राम की स्टोरी के जरिए बताई है। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा- ‘सभी शाकाहारी लोगों के लिए एक नोट! कृपया सुनिश्चित करें कि आप आयोडीन युक्त नमक इस्तेमाल करें। मुझे पता चला है कि मेरे अंदर आयोडीन की कमी है।’

फिर क्या था इस पोस्ट के बाद सोनम कपूर के चाहने वाले परेशान हो गए और उसपर अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिए। इसके कुछ ही समय पहले सोनम में भारत सरकार के बड़े फैसले धारा 370 पर भी अपनी बात सामने रखी थी जिसकी वजह से उनको ट्रोल होना पड़ा था। जानकारी के लिए बता दें कि सोनम से जब मीडिया ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म करने पर राय पूछी थी तो इस दौरान कहा था कि मुझे लगता है कि ये बहुत ही विवादित मुद्दा है और मुझे ज्यादा कुछ समझ नहीं आता क्योंकि इसके विपरीत कई खबरें हर जगह सुनने को मिलती हैं, इसलिए मुझे ठीक से पता नहीं है कि क्या सच है। जब मेरे पास इसके बारे में ठीक से जानकारी होगी तो मैं जरूर अपनी राय दूंगी।

इस समय जो हालात हैं, इनको देखकर दिल टूट गया है और मैं बहुत बड़ी देशभक्त हूं, इसलिए अभी मेरे लिए शांत रहना ही सही होगा और इसको जाने देना ही सही होगा, क्योंकि ये समय भी गुजर जाएगा। इतना ही नहीं सोनम में आगे कहा कि मेरा परिवार पाकिस्तान से संबंध रखता है, हमारा आधा परिवार सिंधी और पेशावर से रहा है। इसके बाद सोनम ने कहा कि उन्होंने पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों के बैन होने पर काफी दुख हे। सोनम कपूर के इन सभी बयानों के बाद सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया और उन्हें देशद्रोही तक कह दिया था। अब ये तो सोनम कपूर की अपनी राय थी हालांकि आज के समय में सोशल मीडिया पर काफी नाप तौल कर बोलना पड़ता है वरना कब कौन ट्रोल हो जाए इसका पता खुद भी किसी को नहीं होता है।