सोनू सूद की राह पर चले बेटे ईशान, पिता की गैरमौजूदगी में किया ये नेक काम, एक्टर के फैंस का गर्व से चौड़ा हुआ सीना

बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता सोनू सूद ने अपने अभिनय के दम पर फैंस का तो दिल जीता ही है, इसके साथ ही कोरोना वायरस महामारी के दौरान एक्टर ने जरूरतमंदों और गरीबों की मदद करके हर किसी का दिल जीत लिया है। कोरोना के शुरू होते ही एक्टर सोनू सूद सभी के लिए मसीहा बन गए हैं। जब साल 2020 में पूरे देश भर में लॉकडाउन लग गया था, तब सोनू सूद प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए घर से बाहर निकले थे और तब से उनकी मदद का सिलसिला लगातार जारी है।

करोना काल में अभिनेता ने जितनी शिद्दत से लोगों की मदद की थी, वह तारीफ के काबिल है। प्रवासी मजदूरों और कामगारों की मदद ने अभिनेता को लोगों का मसीहा बना दिया। उन्होंने लोगों को सुरक्षित उनके घरों तक पहुंचाया। इतना ही नहीं बल्कि लोगों को राशन दिया, जरूरतमंदों को अस्पताल में बेड तक दिलवाए और ऑक्सीजन का इंतजाम भी करवाया। सोनू सूद से अगर कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति मदद मांगता है, तो अभिनेता उसकी जल्द से जल्द मदद करने का हर संभव प्रयास करते हैं।

सोनू सूद के नेक कामों की चर्चा देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी होती है। लोगों से अभिनेता को जो प्यार मिला है उसके लिए सोनू सूद का परिवार भी बहुत खुश है। इसी बीच पिता के द्वारा शुरू किए गए इस नेक काम को सोनू सूद के बेटे ईशान आगे बढ़ा रहे हैं। जी हां, हाल ही में सोनू सूद की गैरमौजूदगी में उनके बेटे ईशान ने लोगों की मदद करने का जिम्मा उठाया। ईशान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद यूजर्स उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।

पिता सोनू सूद की गैरमौजूदगी में ईशान ने किया ये काम

सोनू सूद ने कोरोना महामारी के दौरान सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों की खूब सहायता की है। उनकी भलाई के लिए फैंस अभिनेता का सम्मान करते नहीं थकते हैं। भले ही कोरोना महामारी के बाद सब कुछ खुल गया परंतु अभिनेता आज भी जरूरतमंदों की लगातार मदद कर रहे हैं। सोनू सूद के पास जब भी कोई जरूरतमंद व्यक्ति मदद के लिए पहुंचता है, तो वह वहां से खाली हाथ नहीं लौटता है। इन दिनों सोनू सूद अपनी आगामी फिल्म “फतेह” की शूटिंग में काफी व्यस्त चल रहे हैं।

वह अमृतसर में “फतेह” फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। हालांकि, इसके बावजूद भी अभिनेता लगातार लोगों की सहायता में जुटे हुए हैं। उनकी गैरमौजूदगी में मुंबई में उनके बेटे ईशान लोगों की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठा रहे हैं। जी हां, सोनू सूद की गैरमौजूदगी में उनके बेटे ईशान ने लोगों की मदद करने का बीड़ा उठाया है। अभिनेता के बेटे के द्वारा उठाए गए इस कदम की लोग तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि सोनू सूद के बेटे अभिनेता के घर के नीचे खड़े लोगों की मदद करते हुए नजर आ रहे हैं। वह एक-एक करके लोगों की फरियाद सुन रहे हैं। वीडियो में वह एक-एक करके लोगों के पेपर्स देखते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद सोनू सूद की राह पर चले उनके बेटे के इस नेक काम की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ कर रहे लोग

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


आपको बता दें कि यह वीडियो बॉलीवुड सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए यह लिखा है कि “यह परिवार हमेशा लोगों के लिए खड़ा होता है और यह देशभर में सभी अमीर और बड़े परिवारों से कई आगे हैं। कोई स्लोगन नहीं, कोई रैली नहीं, सिर्फ काम। उनका काम बोल रहा है। भगवान इस परिवार को हर बुरी नजर से बचाकर रखे।”

एक अन्य यूजर ने लिखा है “हमें तुम पर गर्व है बेटा।” एक और यूजर ने लिखा “उनकी फिल्म फतेह को हम सब इतना सपोर्ट करें ताकि सोनू सूद इन सब जरूरतमंदों की मदद कर सकें। हम वैसे भी बकवास फिल्मों को हजार करोड़ तक पहुंचाते हैं। अभी सर की फिल्म को ज्यादा से ज्यादा सपोर्ट करें।”