सोनू सूद जरूरतमंदों के लिए फिर बने मसीहा, 1 लाख बेरोजगारों को देंगे नौकरी, जानिए पूरा प्लान

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद असल जिंदगी के हीरो बन चुके हैं। उन्होंने अपने नेक कामों से देशभर के लोगों का दिल जीत लिया है। कोरोना काल से लेकर अब तक यह लगातार जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं। अभिनेता सोनू सूद ने बहुत से लाचार और गरीब लोगों की सहायता की है जिसके चलते यह गरीबों के बीच मसीहा बनकर उभरे हैं। कोरोना काल के दौरान लॉकडाउन में सबसे पहले अभिनेता ने अलग-अलग राज्यों में फंसे हुए प्रवासी मजदूरों को अपने घर पहुंचाया, जिसके बाद से ही इनकी मदद का सिलसिला लगातार जारी है।इसी बीच अभिनेता सोनू सूद एक बार फिर से जरूरतमंद लोगों के लिए मसीहा बनकर सामने आए हैं। आपको बता दें कि सोनू सूद ने हाल ही में एक ऐप लॉन्च किया है, जिसमें वह 1 लाख लोगों के लिए नौकरी का अवसर लेकर आ रहे हैं। सोनू सूद ने इसकी जानकारी खुद सोशल मीडिया पर शेयर की है।

सोनू सूद ने प्लान किया शेयर

आपको बता दें कि बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सोनू सूद ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए यह बताया है कि उन्होंने एक लाख लोगों के लिए नौकरी की व्यवस्था की है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि उनके इस नेक कार्य के माध्यम से वह अगले 5 साल के अंदर करीब 10 करोड़ लोगों की जिंदगी बदलने की योजना पर कार्य कर रहे हैं। अभिनेता ने पोस्ट शेयर करते हुए यह लिखा है कि “नया साल, नई उम्मीदें। नई नौकरी के अवसर…. और उन अवसरों को आपके करीब लाते, नए हम। प्रवासी रोजगार अब है गुडवर्कर। आज ही गुडवर्कर एप्लीकेशन को डाउनलोड करें और बेहतर कल की उम्मीद करें।”

सोशल मीडिया पर सोनू सूद के इस नेक कदम की लोग खूब सराहना कर रहे हैं। आपको बता दें कि अभिनेता ने यह दावा भी किया है कि अब तक इस मिशन के माध्यम से 1 लाख 20 हजार 52 लोगों को नौकरियां दे दी गई है और एक लाख लोगों को नए मौके मिलेंगे। आपको बता दें कि गुडवर्कर एक जॉब एप्लीकेशन है जो भारत के प्रवासी मजदूरों को नौकरी दिलाने के मकसद से तैयार की गई है। अभिनेता सोनू सूद के द्वारा इस नेक पहल के तहत ऐप तैयार किया गया है।

बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से जब अचानक लॉकडाउन का ऐलान किया गया था तब सबसे बड़ा झटका प्रवासी मजदूरों को लगा था। तब सोनू सूद प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए सामने आए थे। लॉकडाउन के दौरान जब पूरे देश में आने-जाने पर रोक लगी हुई थी तब उस समय सोनू सूद ने राज्यों की सरकार से परमिशन लेकर बसों का इंतजाम करवाया था और प्रवासी मजदूरों को उनके घर सुरक्षित पहुंचाया। अभी भी यह जरूरतमंद लोगों की सहायता में जुटे हुए हैं। सोशल मीडिया पर आए दिन जरूरतमंद लोग सोनू सूद से मदद की गुहार लगाते हैं। अभिनेता भी जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए तुरंत तैयार हो जाते हैं।

अभिनेता सोनू सूद अपने नेक कामों की वजह से ही सुर्खियों में छाए रहते हैं। सोशल मीडिया पर लोग अभिनेता की तारीफ करते नहीं थकते हैं। सोनू सूद गरीब लोगों के मसीहा बनकर उभरे हैं। इनके नेक कामों की चर्चा देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हो रही है।