अपनी शादी में लगाना चाहते हैं चार चाँद? तो बस खर्चने होंगे इतने पैसे, खुद बॉलीवुड स्टार्स आकर नाचेंगे

हम भारतवासियों के लिए शादी एक बहुत महत्वपूर्ण दिन होता है. शादी का दिन किसी त्योहार की तरह मनाया जाता है. शादियों से सिर्फ दो लोग ही नहीं जुड़ते है बल्कि दो परिवारों का मेल होता है और बहुत सारे रिश्ते बनते हैं. हाल ही में भारत की सबसे महंगी शादी मुकेश अंबानी ने की थी. उन्होंने अपनी बेटी की शादी में हजारों करोड़ रुपए खर्च कर दिए. शादी में उन्होंने खास तौर पर सिंगर बियोंसे को भारी कीमत देकर आमंत्रित किया था. शादी में बॉलीवुड के भी बहुत सितारे मौजूद थे. हालांकि अंबानी परिवार बॉलीवुड के सितारों से अच्छे संबंध रखता है इसीलिए उन्हें मेहमानों की तरह शादी में निमंत्रित किया गया था मगर आपको बता दे कि अगर आप अपनी शादी में बॉलीवुड के सितारों को बुलाना चाहते है तो आप भी उन्हें आमंत्रित कर सकते है. जी है आप भी शादी को यादगार बनाने के लिए आप भी उन्हें बुला सकते है. मगर वह इसके लिए आपसे भरपूर पैसे चार्ज करेंगे. आइए आज हम आपको बताते है कि बड़े बड़े स्टार्स कितने पैसों में आपके घर आएंगे.

दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण करोड़ों दिलो की चाहत है. ऐसे में अगर आप उन्हें अपनी शादी में इनवाइट करेंगे तो वह शादी में बुकिंग के हिसाब से आएंगी मगर बता दे कि दीपिका की फीस कम से कम 1 करोड़ रुपए तक है.

प्रियंका चोपड़ा

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अब हॉलीवुड में अपना झंडा गाड़ चुकी है. बात करे उनकी फीस की तो वह किसी शादी में डांस करने के लिए 2 से 2.5 करोड़ रुपये फीस लेती है. आपको यह कीमत बहुत ज्यादा लग रही होगी मगर भूल नहीं की वह एक इंटरनेशनल स्टार है.

अनुष्का शर्मा

बैंड बाजा बारात फेम अनुष्का शर्मा पार्टी की जान कही जाती है. लोग उन्हें अपनी शादी में बुलाना काफी पसंद करते हैं. अनुष्का इसके बदले में 70 से 80 लाख रुपये की फीस भी ले लेती हैं.

शाहरुख खान

शाहरुख खान अपने फैंस के लिए किसी बादशाह से कम नहीं है. ऐसे में अगर आप चाहते है कि आपकी शादी में वह शरीक हो तो वह 3-4 करोड़ की फीस लेते है. मगर बता दे कि शाहरुख बहुत कम पार्टियों और शादियों में जाते हैं साल में सिर्फ 10 शादियो या पार्टियों को अटेंड करते हैं.

कैटरीना

कैटरीना इवेंट्स में अपनी दमदार परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है. अगर परफॉर्मेंस की बात करे तो वह शादियों में ढाई करोड़ रुपये लेती हैं. और अगर बात हो केवल गेस्ट अपीयरेंस की तो उनकी फीस एक से दो करोड़ के बीच है.