19 साल बाद इस सावन बन रहा ऐसा महासंयोग,जिसमे भोलेनाथ और माँ पार्वती की कृपा से चमक उठेगी इन 6 राशियों की किस्मत

हिन्दू धर्म में सावन या श्रावण महीने का  अपना एक खास ही  महत्व है. इस महीने में भगवान शंकर की पूजा की जाती है. यह माह अपने हर एक दिन में एक नया सवेरा दिखाता इसके साथ जुडे़ समस्त दिन धार्मिक रंग और आस्था में डूबे होते हैं|हिंदु पंचांग के अनुसार सभी मासों को किसी न किसी देवता के साथ संबंधित देखा जा सकता है उसी प्रकार  श्रावण मास को भगवान शिव जी के साथ देखा जाता है इस समय शिव आराधना का विशेष महत्व होता है.

यह माह आशाओं की पुर्ति का समय होता है|  जिस प्रकार प्रकृति ग्रीष्म के थपेडों को सहती उई सावन की बौछारों से अपनी प्यास बुझाती हुई असीम तृप्ति एवं आनंद को पाती है उसी प्रकार प्राणियों की इच्छाओं को सूनेपन को दूर करने हेतु यह माह भक्ति और पूर्ति का अनुठा संगम दिखाता है ओर सभी की अतृप्त इच्छाओं को पूर्ण करने की कोशिश करता है.

ऐसी मान्यता है कि सावन के महीने में सोमवार को व्रत रखने और भगवान शंकर की पूजा करने वाले जातक को मनवांछित जीवनसाथी प्राप्त होता है और जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ती है|इस साल श्रावण महीने की शुरुआत 27 जुलाई से हो रही है. लेकिन इसे उदया तिथि यानी 28 जुलाई से मानी जाएगी|26 अगस्त को श्रावण मास का आखिरी दिन होगा और इस दिन भी सोमवार ही पड़ रहा है |.

ज्योतिष के अनुसार बताया जा रहा है कि जेष्ठ अधिक मास के बाद इस बार सावन पूरे 30 दिन का रहने वाला है। लेकिन सबसे खास बात यह है कि यह संयोग पूरे 19 साल के बाद पड़ रहा है। पंचांगों के तिथि के गणना के अनुसार इस बार के सावन माह में दूज 2 दिन की रहेगी जो कृष्ण पक्ष में दूध 29 और 30 जुलाई दोनों दिन रहेगी। सावन महीने का पहला सोमवार 30 जुलाई तथा आखरी सोमवार 20 अगस्त को रहेगा।वही ज्योतिष के अनुसार बताया जा रहा है की इस वर्ष सावन के महीने में 19 साल बाद एक बड़ा ही बढियां संयोग बन रहा है जिसमे 6 राशि वालों की किस्मत चमकने वाली है |तो आइये जानते है कौन सी है वो 6 राशियाँ…

मेष-

इस साल सावन पर मेष राशिवालों पर शिव की असीम कृपा होगी और व्रत का फल मिलेगा।

कर्क-

इस सावन के महीने में कर्क राशिवालों पर भी शिव जी और माता पार्वती की विशेष कृपा बन रही है जिससे इनके जीवन की सभी कठिनाई दूर हो जाएँगी |

कन्या-

कन्या राशिवालों पर भी शिव और पार्वती के साथ श्रीकृष्ण की कृपा होगी जिससे इनके जीवन में काफी सकारत्मक प्रभाव देखने को मिलेंगे | अचानक से धन लाभ प्राप्ति की संभावना है।

मकर-

मकर राशि वालों  पर  सावन के महीने में भोलेनाथ की पूजा से जीवन में कोई बड़ा बदलाव हो सकता है। आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी इनके रुके हुए कार्य सफलतापूर्वक बनेंगे

मीन-

 शिवजी के इस पवित्र माह में मीन  राशिवालों की किस्मत चमक सकती है। इनके घर परिवार में खुशीयों  का वातावरण बनेगा  और इसके साथ ही जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा

कुंभ-

कुम्भ राशि वालों का इस सावन में शिव की पूजा करने से सभी दोष दूर हो सकते है|  इस राशि के व्यक्तियों के घर परिवार में खुशनुमा माहौल बनेगा इनके कारोबार में वृद्धि होगी और इसके साथ ही सामाजिक क्षेत्रों में सफलता प्राप्त होगी