खुद से 39 साल छोटे लड़के से 67 वर्षीय रामकली को हुआ प्यार, अब दोनों लिव-इन में रहने के लिए हाथ पकड़कर पहुंचे कोर्ट

जब प्यार हो जाता है तो फिर इंसान कुछ भी नहीं देखता ना ही उम्र ना ही जात और ना ही धर्म. वह कहते हैं ना प्यार अंधा होता है. लेकिन अब यह बात साबित हो चुकी है क्योंकि इन दिनों सोशल मीडिया पर प्यार का एक मामला खूब वायरल हो रहा है. यह मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से सामने आ रहा है. जहां पर एक 28 वर्षीय भोलू नाम के लड़के को 67 वर्षीय रामकली नाम की महिला से प्यार हो गया है और अब यह दोनों अपने इस प्यार को परवान चढ़ाने के लिए और एक साथ रहने के लिए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटा रहे हैं.

जानकारी के लिए आप सभी लोगों को बता दें कि इन दिनों रामकली और भोलू लिव इन रिलेशनशिप में अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं और वह अपनी आगे की जिंदगी भी ऐसे ही एक साथ रहना चाहते हैं. एक साथ रहने के लिए इस जोड़ी ने बकायदा ग्वालियर के एक कोर्ट से नोटरी बनवाई है. इस पूरे मामले पर रामकली और भोलू का कहना है कि वह पिछले 6 साल से एक साथ अपनी जिंदगी व्यतीत कर रहे है और यह दोनों आगे भी ऐसे ही लिव इन रिलेशनशिप में रहना चाहते हैं. दोनों ही बालिग है और इस रिलेशनशिप में रहने के दौरान किसी प्रकार का कोई विवाद ना हो इसके लिए इस जोड़े ने अपनी रिलेशनशिप की नोटरी करवाई है.

वकील ने दी कपल के बारे में जानकारी

गौरतलब है कि एडवोकेट दिलीप अवस्थी ने बताया कि यह कपल मुरैना जिले के कैलारस का रहने वाला है. 67 साल की उम्र पूरी कर चुकी रामकली 28 साल वाला भोलू दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं और आगे की जिंदगी एक दूसरे के साथ व्यतीत करना चाहते हैं. लेकिन दोनों एक दूसरे के साथ सात फेरे नहीं लेना चाहते बस लिव इन रिलेशनशिप में रहना चाहते हैं. ताकि लिव इन रिलेशनशिप में रहने के दौरान दोनों के बीच कोई विवाद न खड़ा हो जाए इसके चलते दोनों ने नोटरी करवाई है. नोटरी कराने के लिए जोड़ी को ग्वालियर जिले के न्यायालय मैं रिलेशनशिप में रहने के लिए अपने सभी दस्तावेज पेश करने पड़े हैं.

विवादों से बचने के लिए बनवाई नोटरी

एडवोकेट दिलीप अवस्थी के अनुसार इस जोड़ी ने भविष्य में होने वाले विवादों से बचने के लिए अपने लिविंग रिलेशनशिप की नोटरी करवाई है. हालांकि कानूनी रूप से इन दस्तावेजों का कोई भी औचित्य नहीं है. कांटेक्ट एक्ट केवल इस्लाम धर्म में मान्य होता है. कांटेक्ट हिंदू विवाह अनुबंध में नहीं आता. लेकिन इन दिनों 67 साल की रामकली और 28 वर्षीय भोलू की प्रेम कहानी के चर्चे चारों तरफ हो रहे हैं. इन लोगों ने साबित कर दिया है कि जब प्यार को परवान चढ़ाने की बात आती है. तो प्यार में पड़े दीवाने कुछ नहीं देखते ना जाती ना धर्म ना उम्र वह सभी सीमाएं लांग लेते हैं.