खाना बेचने वाले ने भूखे मोची को मुफ्त में कराया भोजन, दिल छू लेगा ये Video

सोशल मीडिया पर आए दिन हमें तरह-तरह के वीडियो देखने को मिलते हैं, जिनमें से कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो लोगों का खूब मनोरंजन करते हैं। वहीं कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं, जिसे देखने के बाद हर कोई इमोशनल हो जाता है। वहीं कुछ वीडियो दिल छू लेने वाले होते हैं। सोशल मीडिया पर हर प्रकार के वीडियो की भरमार देखने को मिलती है। कुछ वीडियो चंद सेकेंड में ही यूजर्स का दिल जीत लेते हैं और तेजी से वायरल हो जाते हैं। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद यूजर्स काफी भावुक हो गए हैं।

जैसा कि हम सभी लोग यह जानते हैं मौजूदा समय में कोई भी चीज मुफ्त मिलना लगभग ना के बराबर है। वहीं गरीब लोग तो अपना पेट भरने के लिए दिन भर कड़ी मेहनत करते रहते हैं। जब गरीबों को कोई काम नहीं मिलता है, तो ऐसी स्थिति में उन्हें भूखा भी सो जाना पड़ता है। लेकिन सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है कि एक खाना बेचने वाला शख्स मोची को मुफ्त में खाना खिला रहा है। यह वीडियो सबका दिन जीत रहा है, इसी वजह से काफी पॉपुलर हो रहा है।

भूखे मोची को खिलाया खाना

अगर आप इस वीडियो के शुरुआती दृश्य को देखेंगे तो उसमें नेहरू प्लेस के पास खाने की गाड़ी के सामने एक मोची को दिखाया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि वहां पर खड़े होकर उसे अपने कुछ मोची के सामान के साथ बातचीत करते हुए देख सकते हैं। जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, दर्शक उतने ही भावुक हो जाते हैं। फूड स्टॉल पर मौजूद दुकानदार उससे बात करता है और जानने की कोशिश करता है कि आखिर वह कहां पर और क्या काम करता है। वह उससे काफी सारी जानकारी लेता है।

दुकानदार पूछता है कि क्या वह पर्याप्त पैसा कमा लेता है और उसे सलाह देता है कि यदि नहीं, तो उसे अपने स्टाल के पास आकर मुफ्त में खाने से बिल्कुल नहीं डरना चाहिए। वीडियो में खाना बेच रहा एक शख्स सड़क पर घूम रहे भूखे मोची को खाना ऑफर करते देखा जा रहा है। जिस दौरान खाना बेचने वाला शख्स कहता है कि “भूख लगे तो खाना खाने आ जाना बेटा।” यह दिल छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

यहां देखें वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rajat Upadhyay (@foodbowlss)

इस दिल को छू लेने वाले वीडियो को ब्लॉगर रजत उपाध्याय के इंस्टाग्राम में पेज फूड बाउल्स पर शेयर किया गया है। इस वीडियो को लाखों लोगों द्वारा देखा जा चुका है। वहीं 2 लाख 94 हजार से भी ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है। इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स लगातार अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने यह लिखा है कि “इतना कहना भी बड़ी बात है.. हर कोई बोल भी नहीं पाता है ये।” वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए यह लिखा है कि “बहुत अच्छा कर रहे हैं अंकल जी… वाहेगुरु जी आपको खुश रखें।” इसी तरह से लगातार यूजर्स अपने प्रतिक्रिया दे रहे हैं।