टीचर ने इस लाजवाब तरीके से बच्चों को पढ़ाया, लोगों को खूब पसंद आ रहा ये वायरल Video

एक टीचर हमेशा अपने विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा देता है, ताकि आगे चलकर विद्यार्थी एक सफल व्यक्ति बन सके। हर टीचर को यह मालूम होता है कि उसका विद्यार्थी पढ़ाई में कैसा है और उसका मन पढ़ाई में कैसे लगता है। हमेशा टीचर अपने विद्यार्थियों को उसी तरह पढ़ाना चाहते हैं, जैसे उन्हें बेहतर तरीके से समझ आ सके। कुछ टीचर किताबों से पढ़ाते हैं और कॉपी में लिखवा देते हैं। वहीं कुछ टीचर ऐसे होते हैं जो अपने विद्यार्थियों को तब तक पढ़ाते हैं, जब तक उन्हें समझ ना आ जाए।

वहीं सोशल मीडिया पर भी टीचर और स्टूडेंट से जुड़े हुए कई वीडियो मिलते हैं। सोशल मीडिया पर हमें बच्चों के स्कूल के भी वीडियो देखने को मिलते हैं, जिसमें उन्हें डांस करते हुए देखा जाता है। वहीं कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिसमें पढ़ाई लिखाई से दूर बच्चे कुछ अलग एक्टिविटी करते हुए दिखते हैं। इसी बीच एक टीचर का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक सरकारी स्कूल के टीचर ने बच्चे को बड़े ही मजेदार तरीके से पढ़ाने का प्रयास किया है।

टीचर ने बच्चों को इस शानदार अंदाज से पढ़ाया

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें देखा जा सकता है कि एक टीचर बीच में खड़े हुए हैं और उनकी चारों तरफ बच्चे खड़े हैं। सभी बच्चे सप्ताह का नाम याद कर रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि नाचते गाते बच्चों को यह नाम बहुत जल्दी याद हो गए। वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चे बड़े ही खुश होकर अपने टीचर के साथ सप्ताह का नाम याद कर रहे हैं।

टीचर ने अपने विद्यार्थियों को जिस तरीके से पढ़ाया, उनका यह अंदाज सोशल मीडिया यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग जमकर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

वीडियो हो रहा वायरल

यह वीडियो भले ही पुराना है परंतु इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूल के बच्चे अपने मास्टर जी के साथ किस तरह से खुश होकर डांस करते हुए सप्ताह का नाम याद कर रहे हैं। इस वीडियो को यूट्यूब पर Y.M. Teacher नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। टीचर ने बच्चों को मजेदार तरीके से पढ़ाने की कोशिश की है। टीचर का पढ़ाने का यह अंदाज लोग बहुत पसंद कर रहे हैं।

इस वीडियो को 12 लाख 65 हजार से भी ज्यादा लोगों द्वारा देखा जा चुका है। वहीं इस वीडियो को 8 हजार से भी ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। लगातार इस वीडियो पर लोग अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए यह लिखा है कि “इतनी अच्छी है कि बच्चे बूढ़े भी हो जाए तो यह ना भूल पाएंगे।” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा “सही मायने में टीचर वही है, जो बच्चे के चेहरे पर मुस्कान के साथ उसकी पढ़ाई करा दें।” इसी तरह से लगातार और भी कई यूजर्स इस वीडियो को देखने के बाद अपनी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं।