56 साल बाद नवमी और अष्टमी के दिन बन रहा है दिव्य संयोग, इन 5 राशि वालो को माँ दुर्गा करेंगी मालामाल,जानें कौन सी है वो राशियाँ

अगर धार्मिक शास्त्रों की बात करे तो नवरात्रि साल में दो बार आती है. जी हां सबसे पहले तो चैत्र नवरात्रि आती है और उसके बाद शारदीय नवरात्रि आती है. गौरतलब है कि इसमें से चैत्र नवरात्रि तो गर्मियों के मौसम में आती है. जो पहले से ही अठारह मार्च से शुरू हो चुकी है.  नवरात्रि में नौ दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरुप की पूजा की जाती है। नवरात्रि पर भक्त मां के लिए नौ दिनों तक उपवास रखते हैं फिर अष्टमी और नवमी वाले दिन कन्या पूजन के बाद उपवास खोला जाता है।

इन 9 दिनों में पवित्रता और शुद्धि का विशेष ध्यान रखा जाता है. मान्यता है कि इन नियमों के विधिपूर्वक पालन और श्रद्धापूर्वक की गयी पूजा से देवी दुर्गा की कृपा से साधकों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं| इससे जीवन और घर में नकारात्मक उर्जा समाप्त होती है और सकारात्मक उर्जा का संचार होता है|

आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस साल बहुत बड़ा महासंयोग बन रहा है क्योकि इस साल पच्चीस मार्च को अष्टमी और नवमी तिथि एक साथ पड़ रहे है और यही वजह है कि इस बार इन दोनों तिथियों के साथ होने से बड़ा शुभ योग बन रहा है| जी हां अगर ज्योतिषियों की माने तो पूरे 56 साल बाद अष्टमी और नवमी के दिन माँ दुर्गा इन पांच राशि वालो पर खूब मेहरबान होंगी| यक़ीनन माँ दुर्गा इन पांच राशि वालो को मालामाल कर देगी| यानि अब धन की प्राप्ति आपको कही से भी हो सकती है| तो देर किस बात की चलिए अब आपको बताते है कि आखिर वो पांच राशियां कौन सी है|

1.मिथुन

इस राशी वालो के लिए बता दे कि आपको अपने जीवन साथी के साथ भरपूर समय बिताने का मौका मिलेगा. इसके इलावा जिन लोगो की शादी नहीं हुई है, उन्हें एक अच्छा पार्टनर मिल सकता है| इसके साथ ही इस राशि के लोगो को अपने पिता से भी खूब लाभ मिलेगा. हालांकि इन्हे अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा, लेकिन धन के मामले में ये लोग काफी भाग्यशाली रहेंगे. जी हां इन्हे अचानक खून धन लाभ होगा.

2.सिंह

सिंह राशी वालो के लिए इस दिन बहुत ही शुभ योग बन रहा है और सिंह राशि वालो को इस शुभ संयोग से काफी लाभ होने वाला है इसके इलावा इस राशि के लोगो का यात्रा करने का भी योग भी बन रहा है| आपका जीवन सफलता की और जायेगा  लेकिन आपको अपनी सेहत को लेकर सावधान रहने की जरूरत है मगर इन्हे व्यापार में खूब धन लाभ मिलने वाला है और साथ ही परिवार में खुशहाली का माहौल बना रहेगा  और आप पारिवारिक सुख भीआ सकते है|

3.तुला

तुला राशि वालो के लिए अच्छा संयोग बन रहा है इनको 56 साल बाद बन रहे इस संयोग से काफी धन का लाभ होगा| इसके इलावा अगर आपका अपने भाई के साथ झगड़ा हुआ है, तो आपके रिश्ते सुधर सकेंगे जहाँ एक तरफ आपको बड़ी खुशखबरी मिलेगी, वही दूसरी तरफ नौकरी में खूब तरक्की भी मिलेगी और आपको प्रमोतिओं भी मिल सकता है|

4.कन्या

इस राशी वालो का तो भाग्य ही खुलने वाला है और आपकी किसी पुराने दोस्त से मुलाकात होगी| इसके इलावा नौकरी में अपने सहकर्मी से विवाद भी हो सकता है| हालांकि इसके बावजूद भी आपको धन अ लाभ हो सकता है|

5.कुम्भ

कुम्भ राशी वालो का अब अच्छा समय आने वाला है और हर काम में तरक्की मिलेगी| इसके साथ ही आपकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा| नौकरी पेशा लोगो को अफसरों का साथ मिलने से अचानक खूब धन लाभ होगा और आप अपने क्षेत्र में तरक्की  करेंगे|