फैंस के लिए आई बुरी खबर ,टीवी के 1 या 2 नहीं बल्कि पूरे 12 शो एक साथ एक ही झटके में हुए बंद ,रिपोर्ट देखकर चौंक जायेंगे आप भी
आज कल देखा जाये तो टेलीविज़न मनोरंजन का सबसे बड़ा साधन बन चूका है टेलीविज़न और इसीलिए दिन पर दिन लोगो की रूचि भी इस तरफ ज्यादा आकर्षित होती जा रही है जिसकी वजह से आज टेलीविज़न की दुनिया में तेजी से बदलाव हो रहा है इसका सबसे बड़ा कारण दर्शकों की बदलती रुचि भी हो सकती है । टीवी भारतीय दर्शकों का सबसे चहेता साथी रहा है। शाम के 7 बजते ही घर में टीवी ऑन होती है और फिर बंद 12 बजे ही होती है।
इस बीच स्टार प्लस, सोनी, ज़ी टीवी, कलर्स और लाइफ ओके पर आ रहे सीरियलों की कहानियों पर पकड़ बनाने की जद्दोजहद भी देखने लायक होती है। लेकिन कुछ सीरियल ऐसे हो चुके हैं, जिनमें न कहानी बची है ना किरदार लेकिन बस खिंचे चले जा रहे हैं, और दर्शक इन्हें देखे चले जा रहे हैं, क्योंकि इन्हें इन सीरियलों की आदत हो चुकी है।कई सीरीयल्स तो अपनी टीआरपी की रेस में मजबूत पकड़ बनाये हुए हैं तो वही कई सीरीयल्स लगातार पिछड़ते नज़र आ रहे हैं|जिसे देखते हुए एक दो शो नहीं बल्कि टीवी के पूरे 12 शो को मई के आखिरी हफ्ते तक या फिर जून तक आॅफ एयर होने की तैयारी में हैं।जिसमे फैन्स के कई फेवरेट शोस भी शामिल है |
आपको बता दे जो 12 शो बंद किये जाने की तैयारी में है वो सभी शो के शुरुआत हुए अभी कुछ ही दिन हुआ था लेकिन इनकी फ्लॉप टी आर पी को देखते हुए इन 12 शो को जल्दी ही बंद किया जायेगा |तो आइये देखते है कौन से हैं वो 12 शो
तू सूरज मैं सांझ पिया जी
स्टार प्लस पर प्रसारित शो तू सूरज मैं सांझ पिया जी की शुरुआत अप्रैल 2017 में हुई थी जो की जून के पहले वीक में आॅफ एयर हो जाएगा।
दिल से दिल तक
दिल से दिल तक शो की शुरुआत जनवरी 2017 में हुई थी और यह शो अब मई में आॅफ एयर कर दिया जाएगा।

चंद्रकांता
जून 2017 में कलर्स चैनल पर शो चंद्रकांता की शुरुआत हुई थी और अब ये मई में बंद हो जायेगा इस शो के जगह शो नागिन 3 का आगाज कलर्स चैनल पर होगा।
पिया अलबेला
पिया अलबेला शो की भी शुरुआत मार्च 2017 में जो इसी जून 2018 में आॅफ एयर कर दिया जाएगा।
वो अपना सा
जनवरी 2017 में टेलीकास्ट किया गया वो अपना सा शो को जून में बंद कर दिया जाएगा।
बढ़ो बहू
सितंबर 2016 में शुरू किया गया शो बढ़ो बहू को जिसकी टीआरपी में अच्छी पकड़ होने के बावजूद बिह इस शो को जून 2018 में बंद कर दिया जाएगा।
लाडो 2
नवंबर 2017 में लाडो 2 शो टेलीकास्ट किया गया था लेकिन अब टीआरपी पर फ्लॅाप होने के कारण इस शो जून में बंद कर दिया जाएगा।
एक दिवाना था
एक दिवाना था का आगाज अक्टूबर 2017 में किया गया था जिसमे भूतों की कहानी दिखाई गयी थी जो की दर्शकों को पसंद नहीं आयी जिसके कारण इस शो को मई में ही बंद कर दिया जाएगा।
नामकरण
सितंबर 2016 में नामकरण शो का आगाज किया गया यह शो मई में ही बंद कर दिया जाएगा।
रिश्ता लिखेंगे हम नया
2017 के अंत में रिश्ता लिखेंगे हम नया शो की शुरुआत हुई थी लेकिन अब इसका अंत मई में कर दिया जाएगा|
इक्यावन
2017 के अंत यानि की नवंबर में शुरू किया गया शो इक्यावन को भी जून में आॅफ एयर कर दिया जाएगा|