गोविंदा की इन 5 गलतियों ने उन्हें ‘हीरो नंबर 1’ को बना दिया ‘जीरो’, बर्बाद हो गया बॉलीवुड करियर

बॉलीवुड इंडस्ट्री में ‘चीची’ के नाम से मशहूर सुपरस्टार गोविंदा को भला कौन नहीं जानता होगा। स्क्रीन पर लगभर हर किसी दर्शक को हंसाने वाले गोविंदा अपनी कॉमिक टाइमिंग और शानदार डांस मूव्स से करोड़ों दिलों पर राज करते हैं। भले ही गोविंदा आज एक गुज़रे जमाने के सुपरस्टार हो गए हो लेकिन उनकी शानदार एक्टिंग आज भी लोगों के जहन में जिंदा है। 90 के दशक में एक से बढ़कर हिट फिल्मों में काम कर चुके गोविंदा इन दिनों लाइमलाइट से दूर हैं।

हालांकि अपनी पहले जैसी धमक और पॉपुलैरिटी के लिए गोविंदा खुद ही जिम्मेदार माने जाते हैं। क्योंकि अपने साथ काम चुके स्टार्स जैसे अक्षय कुमार, अजय देवगन, शाहरुख खान, सलमान खान की तरह गोविंदा अपना स्टारडम बरकरार नहीं रख पाए। एक्टर ने करियर के पीक पर रहने के समय कई ऐसी गलतियां की जिनका खामियाजा आज भी भुगतना पड़ रहा है। आज आपको गोविंदा की उन गलतियों के बारे में बताएंगे जिनकी वजह से उन्होंने अपना स्टारडम खो दिया।

फिल्मों में लीड रोल की जिद्द-

बता दें कि गोविंदा का करियर बर्बाद होने में एक कारण यह भी रहा है कि बढ़ती उम्र के साथ लीड रोल की मांग को लेकर वो जिद्द पर अड़े रहे जो उनके करियर की लिए घातक सिद्ध हुआ। गोविंदा ने लीड रोल के चक्कर में कई अच्छी फिल्में अपने हाथ से गवां दी। एक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें फिल्म ‘देवदास’ में चुन्नीलाल का रोल ऑफर हुआ था लेकिन उन्हें यह रोल स्पोर्टिंग लगा और उन्होंने यह फिल्म करने से मना कर दिया। बाद में यह रोल जैकी श्राफ ने किया जो आगे चलकर बहुत मशहूर हुआ।

गोविंदा की फिटनेस-

वहीं एक्टर के करियर में उनकी फिटनेस भी काफी रुकावट बनी। समय के साथ गोविंदा का बढ़ता मोटापा उनके लिए काफी नुकसानदेय साबित हुए उन्हें लीड रोल मिलने बंद हो गए। बाद में उनकी फिटनेस के चलते उनको साइड रोल ऑफर किए जाने लगे जिन्हें गोविंदा ने ठुकरा दिया।

राजनीति में एंट्री-

इंडस्ट्री में कई बार देखा गया है कि जब एक एक्टर करियर के ढलान पर होता है तो वह राजनीति की तरफ रुख करता है लेकिन गोविंदा ने करियर के पीक समय में ही राजनीति ज्वाइन कर ली थी। उन्होंने कांग्रेस पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ा और उनकी जीत भी हुई। लेकिन उनकी फिल्मी सफर राजनीति के चक्कर में थम सा कहा।

डेविड धवन से अनबन-

बता दें कि इंडस्ट्री में एक ऐसा समय भी था जब गोविंदा और डेविड धवन की जोड़ी मशहूर हुआ करती थी। बॉक्स ऑफिस आते ही ये जोड़ी हिट हो जाती थी। दोनों ने करीब 20 फिल्मों में एकसाथ काम किया जिसमें जैसे ‘हीरो नंबर 1’ ‘कूली नंबर 1’ ‘शोला और शबनम’ ब्लॉकबस्टर रहीं। लेकिन डेविट धवन के साथ रिश्ता खराब होने के बाद गोविंदा फिल्मों में अपना चार्म वापिस नहीं ला पाए।

सलमान खान के साथ मनमुटाव-

बॉलीवुड में सलमान खान और गोविंदा की दोस्ती की मिसाल दी जाती थी। दोनों फिल्म ‘पार्टनर’ में एक साथ काम किया और फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। लेकिन दोनों के बीच मनमुटाव तब पैदा होगया जब सलमान खान की फिल्म दबंग आई। दरअसल सलमान गोविंदा की बेटी को दबंग फिल्म से लांच करने वाले थे लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ तो दोनों के रिश्तों में दरार आ गयी। जिसका असर गोविंदा के करियर पर भी पड़ा।