कोरोना काल में रियल लाइफ के हीरो बनकर उभरे ये बॉलीवुड अभिनेता, देखें लिस्ट

देशभर के लिए साल 2020 बेहद खराब साबित हुआ है। कोविड-19 महामारी की वजह से वर्ष 2020 सबसे कठिन वर्षो में से एक रहा। कोरोना वायरस के कारण लोगों को बहुत सी परेशानियों से गुजरना पड़ा। लॉकडाउन की वजह से लोगों का काम-धंधा बंद हो गया। कोरोना काल के दौरान लोगों को अपना गुजारा चलाना भी बहुत मुश्किल रहा है। कोई भी काम ना होने के कारण दो वक्त की रोटी का इंतजाम करना भी बेहद मुश्किल हो रहा था लेकिन ऐसा नहीं है कि संकट की इस घड़ी में कोई भी इन जरूरतमंद और गरीब लोगों की सहायता के लिए सामने नहीं आया। इस दौरान कुछ “रील लाइफ” के हीरो “रियल लाइफ” हीरो बनकर उभरे हैं। बॉलीवुड के कुछ सितारे ऐसे हैं जिन्होंने मुश्किल घड़ी में लोगों की सहायता की है।

सोनू सूद

बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता सोनू सूद का इस लिस्ट में पहला नाम है। सोनू सूद ने कोरोना महामारी के बीच लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों को अपने घर तक सुरक्षित पहुंचाया। प्रवासी मजदूरों को वापस घर पहुंचाने के लिए अभिनेता सोनू सूद ने बस, ट्रेन आदि का इंतजाम किया, इतना ही नहीं बल्कि इनकी मदद का सिलसिला लगातार जारी है। कोरोना काल में अभिनेता सोनू सूद हजारों प्रवासी मजदूरों के लिए मसीहा बनकर उभरे हैं। सोनू सूद की मदद का सिलसिला लॉकडाउन से शुरू हुआ था और और यह लगातार जारी है। अगर कोई गरीब जरूरतमंद व्यक्ति इनसे सहायता मांगता है तो यह उसकी सहायता के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। अभिनेता सोशल मीडिया पर अधिक एक्टिव रहते हैं और रोजाना ही सोशल मीडिया के माध्यम से जरूरतमंद लोग सोनू सूद से संपर्क कर अपनी परेशानी बताते हैं। अभिनेता भी जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए हमेशा तैयार रहते हैं.

अक्षय कुमार

अभिनेता अक्षय कुमार पीएम-केयर्स फंड, मुंबई पुलिस फाउंडेशन, बीएमसी और सिन्टा सहित कई निधियों में अपना योगदान दिया है। covid-19 में लॉकडाउन के नियमों के बारे में यह हमेशा ही जागरूकता फैलाने का काम करते रहे हैं।

प्रभास

प्रभास ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में 3 करोड़ की धनराशि दान दी। अभिनेता प्रभास ने आंध्र प्रदेश के सीएम रिलीफ फंड और तेलंगाना के सीएम रिलीफ फंड और कोरोना क्राइसिस चैरिटी को अतिरिक्त 50 लाख की धनराशि दान दी थी, जिससे तेलुगू सिनेमा के दैनिक वेतनभोगी कर्मियों और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े श्रमिकों की मदद की जानी थी।

सलमान खान

बॉलीवुड के दबंग कहे जाने वाले अभिनेता सलमान खान ने फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलाइज के 25000 दैनिक वेतन भोगी कर्मियों को वित्तीय सहायता दी है। सलमान खान ने स्पॉट बॉय की भी सहायता की। सलमान खान ने अपनी संस्था “बीइग ह्यूमन” के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को भोजन सामग्री पहुंचाया, इन्होंने भोजन सामग्री पहुंचाने के लिए फूड ट्रक “बीइग हंग्री” की शुरुआत की।

ऋतिक रोशन

फिल्म इंडस्ट्री के ऋतिक रोशन जाने-माने चेहरे हैं। वर्तमान समय में सभी लोग इनको अच्छी तरह जानते हैं। इन्होंने बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। आपको बता दें कि कोरोना काल में ऋतिक रोशन ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री राहत कोष में एक बड़ी धनराशि दान की थी इसके अलावा ऋतिक रोशन ने पुलिस अधिकारियों और बीएमसी कार्यकर्ताओं सहित कोविड-19 लाइनर्स को सुरक्षा के लिए आवश्यक सामान मुहैया कराने में सहायता करते रहे। अभिनेता ऋतिक रोशन ने उनका जोश और उत्साह समान बनाए रखने के लिए सोशल मीडिया पर “बैच ऑफ 2020” के लिए एक प्रेरक संदेश दिया।