अमिताभ बच्चन के बाद टीवी इंडस्ट्री के लिए आई बुरी ख़बर, ‘कसौटी जिंदगी के’ फेम एक्टर पार्थ समथान हुए Corona से संक्रमित
कोरोना वायरस एक ऐसी महामारी बन कर उभरा है, जो देशभर में कहर बरसा रहा है. बच्चन परिवार के बाद अब टीवी इंडस्ट्री भी इस वायरस की चपेट में आ गई है. दरअसल नेशनल लॉकडाउन के बाद मुंबई को धीरे-धीरे अनलॉक किया गया था. ऐसे में जिन टीवी सीरियलों की शूटिंग रुकी हुई थी, वह दोबारा से शुरू की गई थी. कुछ ही समय पहले स्टार प्लस के शो ‘कसौटी जिंदगी के’ शूट को शुरू किया गया था. लेकिन अब इस शो के लीड एक्ट्रेस यानि पार्थ समथान को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. उनके कोरोना पीड़ित होने के कारण एक और शो ‘पवित्र भाग्य’ की शूट को रोक दिया गया है. दरअसल, यह दोनों सीरियल एक ही स्टूडियो में शूट किए जा रहे थे.
निक्सन स्टूडियो को किया सील
मिली जानकारी के अनुसार पार्थ समथान के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उनके शो के सभी कृ मेम्बर्स और अन्य लोगों की जांच की जा रही है. वही निक्सन स्टूडियो को सील कर दिया गया है. खबरों की माने तो पिछले कुछ दिन से पार्थ बीमार थे. ऐसे में जब उन्होंने आज अपना टेस्ट करवाया तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. हालाँकि उनके शो ‘कसौटी जिंदगी के’ का शूट पिछले हफ्ते ही शुरू किया गया था. इस शो के लिए पार्थ के इलावा एरिका फर्नांडीज, करण पटेल, पुका बनर्जी और शुभवी चौकसी को भी शूट के लिए बुलाया जा रहा था.
तीन दिन तक नहीं होगी शूटिंग
बता दें कि एकता कपूर अपने अधिकतर शोज़ की शूटिंग निक्सन स्टूडियो में कर रही थी. ऐसे में एक्टर का कोरोना पॉजिटिव मिलना सभी शोज़ के लिए खतरा बन गया है. इस बात को मुख्य रखते हुए. शो कसौटी जिंदगी के, पवित्र भाग्य, नागिन, कुंडली भाग्य, कुमकुम भाग्य आदि शोज़ की शूटिंग को तीन दिन के लिए रोक दिया गया है. बालाजी टेलीफिल्म्स ने इंस्टाग्राम अकाउंट से इस बात की जानकारी दी है कि पार्थ समंथान के कोरोना संक्रमित होने के चलते फ़िलहाल शूटिंग्स रोक दी गई हैं.
पार्थ ने की इंस्टाग्राम पर पुष्टि
वहीँ शो के लीड एक्टर पार्थ समथान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कोविड-19 पॉजिटिव होने की पुष्टि की है. उन्होंने लिखा कि, ” मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूँ. मुझे कुछ दिनों से इसके माइल्ड लक्ष्ण महसूस हो रहे थे. ऐसे में अब टेस्ट करवाने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी आप सब से गुजारिश है कि जो लोग पिछले कुछ दिनों से मेरे कांटेक्ट में आए हैं वह अपनी जांच करवा लें.”
इसके आगे पार्थ ने लिखा कि, “डॉक्टर्स के कहे अनुसार मैंने खुद को होम क्वारंटाइन कर दिया है. बीएमसी लगातार मेरे संपर्क में बनी हुई है. मैं उनका शुक्रगुजार हूँ. आप सब सुरक्षित रहें और अपना ख्याल रखें.”