ट्विंकल खन्ना को याद आए पिता राजेश खन्ना, पापा संग बचपन की तस्वीर शेयर कर हुईं भावुक

दिवंगत सुपरस्टार राजेश खन्ना किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। राजेश खन्ना एक ऐसे अभिनेता हैं, जो अपनी अदाकारी के लिए जाने जाते थे। ऐसा कहा जाता है कि हिंदी सिनेमा में राजेश खन्ना को जो स्टारडम हासिल हुआ था, वह ना उनके पहले किसी दूसरे कलाकार को नसीब हुआ और ना ही उनके बाद। बॉलीवुड में कदम रखने के कुछ सालों बाद ही राजेश खन्ना सुपरस्टार बन गए थे। उन्होंने अपनी फिल्मों से लोगों के दिलों पर एक अमिट छाप छोड़ी है, जिसे सदियों तक भुलाया नहीं जा सकेगा। हर वर्ग और उम्र के लोग काफी पसंद करते थे।

आपको बता दें कि 29 दिसंबर 2022 को राजेश खन्ना की 74वीं जयंती है। हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार राजेश खन्ना के जीवन का यह भी अजीब संयोग है कि उनके ही जन्मदिन यानी 29 दिसंबर को बेटी ट्विंकल खन्ना का भी जन्म हुआ था। जब ट्विंकल खन्ना का जन्म हुआ था तो राजेश खन्ना की खुशी का ठिकाना नहीं था। राजेश खन्ना अपनी बेटी को प्यार से टीना बुलाया करते थे।

ऐसा कहा जाता है कि ट्विंकल खन्ना बचपन में बहुत बीमार रहती थीं, तो राजेश खन्ना सारे काम छोड़ कर खुद उन्हें डॉक्टर के पास ले जाया करते थे। यह वह समय था, जब उनके पास फिल्मों की लाइन लगी रहती थी। इसी बीच अपने पापा की जयंती पर बरसों पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा कर वह बेहद भावुक हो गईं।

ट्विंकल खन्ना ने पिता राजेश को किया याद

आपको बता दें कि ट्विंकल खन्ना ने अपने पिता राजेश खन्ना के जन्मदिन पर एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा की है। तस्वीर में देखा जा सकता है कि ट्विंकल खन्ना फ्रॉक में नजर आ रही हैं और वह अपने पापा राजेश खन्ना के साथ खेलते हुए मुस्कुरा रही हैं। इस तस्वीर में ट्विंकल खन्ना यानी टीना गोलू-मोलू सी क्यूट बच्ची हैं और हैंडसम पापा राजेश खन्ना अपनी बेटी को प्यार से निहार रहे हैं।

बता दें ट्विंकल खन्ना राजेश खन्ना की पहली संतान हैं। ट्विंकल की छोटी बहन रिंकी खन्ना हैं। ट्विंकल ने काफी वक्त तक बॉलीवुड में काम किया, हालांकि वह अपने पिता और मां डिंपल कपाड़िया की तरह सफलता हासिल नहीं कर सकीं। फिलहाल वह लेखिका हैं। न्होंने अक्षय कुमार से शादी की है और उनके दो बच्चे बेटा आरव और बेटी नितारा हैं।

इस तस्वीर से ट्विंकल खन्ना की बचपन की तमाम यादें जुड़ी हुई हैं। ट्विंकल खन्ना ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए यह लिखा है कि “एक बिटरस्वीट साझा जन्मदिन और जीवन भर की यादें।” ट्विंकल खन्ना के द्वारा शेयर की गई इस फोटो पर मलाइका अरोड़ा, बॉबी देओल, अनीता श्रॉफ जैसे सेलेब्स प्यार लुटा रहे हैं। वहीं कुछ फैंस ट्विंकल खन्ना को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं और कुछ ऐसे भी हैं, जो हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार को याद कर रहे हैं।

राजेश खन्ना की सुपरहिट फिल्में

29 दिसंबर 1942 को अमृतसर में जन्मे राजेश खन्ना ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी और खूब नाम और शोहरत बटोरी थीं, जिनमें आराधना’, ‘इत्तेफ़ाक’, ‘दो रास्ते’, ‘बंधन’, ‘डोली’, ‘सफर’, ‘खामोशी’, ‘कटी पतंग’, ‘आन मिलो सजना’, ‘ट्रैन’, ‘आनन्द’, ‘सच्चा-झूठा’, ‘दुश्मन’, ‘महबूब की मेहंदी’, ‘हाथी मेरे साथी’, ‘अंदाज’ और ‘मर्यादा’ जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल हैं।