नए साल से पहले घर ले आएं ये शुभ चीजें, साल भर होगी बरकत, नहीं रहेगी किसी भी चीज की कमी

साल 2022 कुछ ही दिनों में खत्म हो जाएगा और नया साल शुरू हो जाएगा। ऐसे में हर कोई यही चाहता है कि आने वाला साल अपने साथ उसके जीवन में ढेर सारी खुशियां लेकर आए। उसके घर में किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना हो। लोग नए साल के आगमन के लिए कई प्रकार की तैयारी करते हैं। बीता हुआ साल कुछ लोगों के लिए अच्छा, तो कुछ लोगों के लिए बुरा रहा होगा। वहीं कुछ लोगों ने कोरोना वायरस की दूसरी लहर में अपने कई परिजनों को खो दिया होगा।

लेकिन जीवन का नाम चलना है और लोग अपने आने वाले कल को सुधारने के लिए कई प्रकार के प्रयास कर रहे हैं। हर कोई यही चाहता है कि आने वाला साल उनके लिए नई उमंगे और नई उम्मीदें लेकर आए। बहुत से लोग ऐसे हैं जो नए साल में तरह तरह के उपाय भी करते हैं। कुछ लोग साल की शुरुआत में पूजा पाठ का आयोजन भी करते हैं। ऐसे में वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ चीजों को खरीदकर घर जरूर लाएं।

ऐसे में वास्तु शास्त्र में ऐसी कई शुभ चीजों का जिक्र किया गया है, जिनको घर में लाने से तमाम तरह की समस्याएं दूर हो जाती हैं और घर में किसी भी चीज की कमी नहीं होती है। तो चलिए जानते हैं कौन सी वह चीजें हैं जिन्हें नए साल से पहले आपको घर लाकर रखना चाहिए।

तुलसी का पौधा

सनातन धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत पवित्र माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जिस घर में तुलसी का पौधा लगा होता है उस घर में किसी भी चीज की कमी नहीं होती है और घर धन-धान्य से परिपूर्ण रहता है। ऐसे में आप नए साल के मौके पर अपने घर में तुलसी का पौधा जरूर लेकर आएं। इससे साल भर आपके घर में सुख शांति बनी रहेगी।

मोर पंख

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं भगवान श्री कृष्ण जी को मोर पंख अत्यंत प्रिय है। ऐसे में मोर पंख अगर घर में रखा जाए तो इससे मां लक्ष्मी का सदैव वास होता है। अगर आप नए साल में अपने जीवन में सुख-समृद्धि लाना चाहते हैं तो घर में मोर पंख लाकर जरूर रखें। आपको बता दें कि घर में तीन मोर पंख रखना बहुत शुभ माना जाता है।

लघु नारियल

नए साल के मौके पर आप अपने घर की तिजोरी में लघु नारियल को कपड़े में लपेटकर रखें। इससे घर में बरकत बनी रहती है। इतना ही नहीं बल्कि धन समृद्धि भी आती है। लघु नारियल के अन्य उपाय भी किए जाते हैं।

लाफिंग बुद्धा

नए साल की शुरुआत से पहले आप अपने घर में लाफिंग बुद्धा भी लेकर आ सकते हैं। लाफिंग बुद्धा को हमेशा घर के उत्तर-पूर्व दिशा में ही रखना चाहिए। घर में लाफिंग बुद्धा रखने से धन से जुड़ी हुई समस्याएं खत्म हो जाती हैं।

मोती शंख

नए साल के मौके पर मोती शंख की खरीदारी कीजिए। इसे पूजा करने के बाद धन रखने वाले स्थान पर रख दीजिए। ऐसा करने से तरक्की के नए रास्ते खुलने लगते हैं। घर में मोती शंख रखने से सुख समृद्धि बनी रहती है। इसके साथ ही कभी धन की कमी नहीं होती है।