7 साल की उम्र में ही रिश्तेदार की बेटी पर दिल हार बैठे थे वीरेंद्र सहवाग, जानिए इनकी प्रेम कहानी

बॉलीवुड से कहीं ज्यादा पोपुलर इन दिनों भारतीय क्रिकेटर्स हो रहे हैं वहीँ सोशल मीडिया अब ऐसा प्लेटफार्म बन चुका है जिसके चलते फैन्स अब सितारों को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं और उनकी लेटेस्ट अपडेट पा सकते हैं. बता दें कि फैन्स अपने पसंदीदा क्रिकेटर्स की पर्सनल लाइफ में भी खासी रुचि रखते हैं और हमेशा उनकी स्टोरीज़ को जानने के लिए बेताब रहते हैं वहीँ बात खिलाडियों के शादीशुदा जीवन की करें तो इन सबकी प्रेम कहानी अलग-अलग है लेकिन काफी दिलचस्प भी है. बहुत से क्रिकेटर्स ऐसे हैं जिन्होंने जान-पहचान में ही शादी रचाई है उन्ही में से एक हमारे पसंदीदा खिलाडी सहवाग भी एक रहे हैं. चलिए जानते हैं आखिर कौन है सहवाग की वाइफ.

वीरेंद्र सहवाग की शादी आरती के साथ हुई थी, इनकी पहली मुलाकात 7 साल की उम्र के दौरान हुई थी जब आरती की बुआ की शादी सहवाग के किसी कजिन से हुई थी. ऐसे में देखा जाए तो सहवाग और आरती दूर के रिश्तेदार थे. आरती की बहन ने एक बार इंटरव्यू में खुलासा करते हुए बताया था कि, “दोनों की शादी लव मैरिज थी क्यूंकि हमारी बुआ की शादी जीजू के कजिन से हुई थी ऐसे में हमारी बुआ और सहवाग आपस में देवर-भाभी का रिश्ता रहते थे.”

बता दें कि सहवाग और आरती की शादी साल 2004 में हुई थी जबकि अब इन की शादी को पूरे 17 साल हो चुके हैं. दोनों के अब दो बच्चे भी हैं जिसमे से एक का नाम आर्यवीर  है जबकि दुसरे का नाम वेदांत हैं. खास बात यह है भारतीय क्रिकेट वीरेंद्र सहवाग के बिना अधूरा है इसके इलावा इनकी गिनती भारत ही नहीं दुनिया के सबसे बड़े विस्फोटक बल्लेबाजों की जाती है. लेकिन वह सिर्फ अपनी गेंदबाजी या बल्लेबाजी कौशल के लिए ही प्रसिद्ध नहीं हैं, सहवाग की लव स्टोरी भी काफी मजेदार है. यह उस तरह की कहानी है जिसे सुनकर हम सभी बड़े हुए हैं. दरअसल मैदान पर अपने बल्ले से गेंदबाजों की नींद उड़ाने वाले वीरेंद्र सहवाग की लव स्टोरी काफी स्लो रही है. 17 साल की दोस्ती को प्यार में बदलते बदलते 14 साल लग गए थे.

सहवाग की शादी बीजेपी के पूर्व दिग्गज नेता अरुण जेटली के सरकारी बंगले में से हुई थी. 2002 में सहवाग ने मजाक में आरती से शादी के लिए कहा, आरती ने बड़ी गंभीरता के साथ इसका जवाब दिया और शादी के लिए हां कर दी. ये बात खुद वीरू ने एक इंटरव्यू के दौरान बताई.शादी के लिए वीरू तैयार थे, उधर आरती भी तैयार थीं. लेकिन सहवाग को अपने परिवार को मनाने में बहुत वक्त लग गया. एक इंटरव्यू में सहवाग ने कहा था कि, ‘हमारी फैमिली में क्लोज रिश्तेदारी में शादियां नहीं होती. हमारी शादी के लिए भी पेरेंट्स तैयार नहीं थे, थोड़ा वक्त लगा, लेकिन वो शादी के लिए तैयार हो गए. उनके लिए इस शादी को रजामंदी देना काफी कठिन रहा.’

आरती ने बताया कि हमारे घर में कई ऐसे लोग थे, जो इस शादी से खुश नहीं थे. ऐसा नहीं था कि वो केवल मेरे घर के ही लोग थे, वीरू के परिवार से भी कई लोग इस शादी से नाराज थे. लेकिन वीरू और आरती के रिश्ते के आगे परिवार ने हार मान ली और अप्रैल 2004 में दोनों ने शादी की. उनके दो बेटे आर्यवीर और वेदांत हैं. लाइमलाइट से दूर रहती हैं आरती आरती बहुत कम मैदान पर नजर आती हैं, वह सहवाग के इंटरनेशनल स्कूल और चैरिटी वर्क को संभालती हैं, साथ ही अपने दोनों बेटों पर ध्यान देती हैं. वहीं सहवाग की मानें तो आरती को सिम्प्लिसिटी पसंद है इसलिए वो चमक से दूर ही रहती हैं.