आर्यन केस: क्या होती है रेव पार्टी? जानिए आखिर कैसा होता है यहाँ का माहौल?

आर्यन खान को ड्रेस किस मामले में एक क्रूज से गिरफ्तार किया गया था यहां पर वह एक रिवेल पार्टी मना रहे थे रह यही नहीं इस पार्टी में हर तरह के नशीले पदार्थ प्रयोग किए जा रहे थे. आर्यन ड्रग्स केस का खुलासा होने के बाद बॉलीवुड पर फिर से एक बार नशीले पदार्थ प्रयोग करने का धब्बा लग गया. जानकारी के लिए बता दें रेव पार्टी केवल भारत में ही नहीं की जाती बल्कि पूरी दुनिया में इस पार्टी का चलन है. रेव पार्टी की शुरुआत 80 और 90 के दशक में हुई थी. अगर रेव पार्टी की बात करें तो यह एक ऐसी पार्टी होती है जिसमें आपको भरपूर मात्रा में मस्ती करने को मिलेगी. इन पार्टियों में हर तरह के नशीले पदार्थों का प्रयोग किया जाता है और यह पार्टियां बड़े ही गुप्त तरीके से मनाई जाती है और इन पार्टियों में नामी-गिरामी रहीस लोग हिस्सा लेते हैं. रेव पार्टी में ऊंची आवाज में म्यूजिक के साथ लोग डांस इंजॉय करते हैं. और इन पार्टियों में सभी प्रकार के गैरकानूनी ड्रग्स प्रयोग किए जाते हैं. और यह पार्टी कई दिनों तक चलती है ड्रग्स सप्लायर्स के लिए इन पार्टियों में मुनाफा कमाने के अच्छे अवसर होते हैं.

इन पार्टीज की सबसे खास होने की वजह यह है कि इन पार्टियों में आम आदमी शामिल नहीं हो सकते क्योंकि इन पार्टियों में शामिल होने के लिए मोटी तगड़ी रकम देनी पड़ती है. क्योंकि इन पार्टीज में हर प्रकार के महंगे महंगे नसे जैसे को कोकीन, चरस, गांजा ओल्ड सेक्स का यूज किया जाता है. यह पदार्थ इतने नशीले होते हैं कि 8 या 9 घंटे से पहले इनका नशा नहीं उतरता. रेव पार्टी में यह ड्रग्स ज्यादा पर वही लोग उपलब्ध कराते हैं जो इस पार्टी का आयोजन करते हैं. इस पार्टी में केवल लड़के ही सा नहीं लेते बल्कि लड़कियां भी बराबर की हिस्सेदारी लेती है.

जानकारी के लिए बता दें रेव पार्टी की शुरुआत 90 के दशक से 30 साल पहले ही हो चुकी थी लेकिन लोगों को इसके बारे में इतनी जानकारी प्राप्त नहीं थी 90 के दशक में लोग इस तरह की पार्टी से वाकिफ हुए. इस पार्टी का चलन सबसे पहले लंदन मैं हुआ था. लंदन में जो पार्टी बहुत ही जोशीली होती थी उस पार्टी को रेव बुलाया जाता था. अमेरिका के एक न्याय विभाग ने इस बात की पुष्टि की थी कि 1980 के दशक में जिन पार्टियों में डांस किया जाता था उन पार्टियों को ही रेव बुलाया जाता था. लेकिन इसके बाद इन पार्टियों में ड्रग्स और नशीले पदार्थ प्रयोग किए जाने लगे और रेव पार्टी का क्रेज फैलता चला गया. जानकारी के लिए बता दे भारत में हप्सियो ने रेव पार्टी का चलन किया था. भारत में सबसे पहली पार्टी गोवा में की गई थी और धीरे-धीरे यह पार्टी कई अन्य शहरों में भी शुरू हो गई. और इंटरनेट के जरिए से इस पार्टी के बारे में पता करना और भी ज्यादा आसान हो गया है और उसका इसका चलन और भी ज्यादा बढ़ गया है. अब इस सगराम के जरिए इस पार्टी से जुड़ी सभी जानकारी बड़ी आसानी से मिल जाती है.

आज रेव पार्टी का मतलब है फुल ऑन मस्ती इस पार्टी में युवा कई तरह के नशीले ड्रग्स लेकर ऊंचे म्यूजिक पर थिरकते हैं. जानकारी के लिए बता दें यह पार्टी 24 घंटे से लेकर 3 दिन तक चलती है. हाल ही में बॉलीवुड के सुपर किंग खान के बेटे आर्यन खान को भी इसी तरह की एक रेव पार्टी से गिरफ्तार किया गया है. इस पार्टी का आयोजन बीच समुंदर एक क्रूज में किया गया था. इस पार्टी में भी कई प्रकार के नशीले पदार्थ मौजूद थे. इतना ही नहीं इस पार्टी से कई और जाने-माने लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है जो अभी एनसीबी की कस्टडी में है.